काम धंधा छोड़कर हैप्पी कार्ड लेने आ रहे लाभार्थियो को नहीं मिल रहे कार्ड
- निदेशालय के आदेशानुसार तकनीकी समस्या के चलते फ़िलहाल कार्ड देने पर रोक – रोडवेज प्रबन्धक
कैथल (सच कहूं/कुलदीप नैन)। Happy Yojana: प्रदेश सरकार की ओर से पिछले महीने हरियाणा अंत्योदय परिवार परिवहन योजना (हैप्पी) शुरू की गई थी लेकिन कैथल जिले में अभी तक एक भी व्यक्ति को इसका लाभ नहीं मिला है। कैथल डिपो से हैप्पी कार्ड के लिए अब तक 70 हजार लोगो द्वारा ऑनलाइन अप्लाई किया जा चूका है। हालाँकि रोडवेज विभाग की तरफ से नया बस स्टेंड परिसर पर हेल्प डेस्क जरुर लगाया गया है लेकिन इससे जनता को अभी निराश होकर ही वापिस लौटना पड़ रहा है। लाभार्थी ऑनलाइन कार्ड अप्लाई करने के बाद जो डेट लाभार्थी को मिली है उस पर बस स्टैंड परिसर में लगे हेल्प डेस्क पर आकर कार्ड की मांग करते है लेकिन यहाँ से उन्हें खाली हाथ ही लौटना पड़ता है Kaithal News
रोडवेज विभाग कैथल के अधिकारियो से जब इस बारे में जानकारी ली गयी तो उन्होंने बताया कि हैप्पी कार्ड योजना को लेकर विभाग की ओर से बस स्टैंड पर ही कार्ड देने को लेकर हेल्प डेस्क लगाया गया था जिस पर बाकायदा 2 से 3 कर्मचारीयो की ड्यूटी लगाई गयी थी | लेकिन अब निदेशालय की तरफ से किसी तकनीकी समस्या के चलते एक बार के लिए हैप्पी कार्ड देने की प्रक्रिया पर रोक लगा दी गयी है | जैसे ही ये रोक हटेगी लाभर्थियो को हैप्पी कार्ड मिलने शुरू हो जायेगे। कैथल डिपो में 5 हजार के करीब कार्ड आ भी चुके है लेकिन जब तक इन कार्डो को जारी करने के आर्डर नहीं आते तब तक हम जारी नहीं कर सकते।
सीएससी केंद्रों पर हैप्पी कार्ड हो रहे अप्लाई | Kaithal News
कैथल के लोग सीएससी केंद्रों पर हैप्पी कार्ड अप्लाई करवा रहे हैं। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अभी तक लगभग 70 हजार कार्ड अप्लाई हो चुके हैं। सीएससी केंद्र से लाभार्थी को एक प्रिंट दिया जा रहा है। इस प्रिंट पर जो डेट और डिपो लिखा हुआ है लाभार्थी वहां जाकर कार्ड प्राप्त कर सकता था लेकिन अब फ़ोन पर मैसेज आएगा उसमे रेफरेंस आईडी, ओटीपी और एक सीक्वेंस नंबर आएगा जिसके आधार पर विभाग की तरफ से कार्ड दिए जायेगे। ये ओटीपी 30 दिनों तक मानी होगा।
ये है हैप्पी कार्ड योजना
हरियाणा सरकार ने हरियाणा अंत्योदय परिवार परिवहन योजना के अंतर्गत 1 लाख रुपये तक वार्षिक आय वाले परिवारों के लिए हैप्पी कार्ड योजना शुरू की है। इसके तहत, लाभार्थी को प्रतिवर्ष 1000 किलोमीटर की मुफ्त यात्रा का लाभ मिलेगा। अंत्योदय परिवार परिवहन योजना के तहत, लाभार्थियों को हरियाणा रोडवेज बसों में मुफ्त यात्रा का आनंद लेने के लिए ई-टिकटिंग प्रणाली से जोड़ा जाएगा। यात्रा के दौरान परिचालक द्वारा लाभार्थी को जीरो की टिकट काटकर दी जाएगी। हैप्पी योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन होने के बाद लाभार्थी कार्ड लेने के लिए 50 रुपये की एकमुश्त लागत का भुगतान करना होगा। Kaithal News
अन्य डिपो से भी ले सकते है कार्ड
हरियाणा सरकार द्वारा चलाई गयी योजना हैप्पी कार्ड के लिए ऑनलाइन आवदेन करते समय यदि कैथल जिले का कोई लाभार्थी व्यक्ति करनाल , हिसार , जींद या अन्य कोई डिपो चुनता है तो उसे सम्बन्धित डिपो से भी कार्ड जारी हो सकता है।
निराश होकर लौटे | Kaithal News
सीएससी केंद्रों पर हैप्पी कार्ड अप्लाई करने के बाद कार्ड लेने के लिए कैथल डिपो पहुंचे कुछ युवको से जब बात की गयी तो उन्होंने बताया कि आज हम हैप्पी कार्ड लेने के लिए यहाँ आये थे लेकिन यहा आने के बाद पता चला कि अभी कार्ड नहीं दिए जा रहे। हम मेहनत मजदूरी करने वाले व्यक्ति अपना काम धंधा छोडकर स्पेशल इसी काम के लिए शहर आए थे लेकिन अब खाली हाथ ही लौटना पड़ रहा है।
जिला में 70 हजार हैप्पी कार्ड अप्लाई हो चुके है। 5 हजार कार्ड डिपो में पहुँच भी चुके है। लेकिन निदेशालय की तरफ से अभी कार्ड जारी करने पर रोक लगा दी गयी है। जिन्होंने भी अप्लाई किया है उनके पास मैसेज आएगा , लाभार्थी व्यक्ति मैसेज पर ध्यान रखे, उसके बाद ही कार्ड मिलेगा। हेल्प डेस्क पर आने वाले हर व्यक्ति को ये जानकारी दी जाती है।
कमलजीत चहल, रोडवेज प्रबंधक, कैथल डिपो।
यह भी पढ़ें:– Sanjay Singh: क्या दिल्ली और पंजाब में आप पार्टी को खत्म करने की हो रही साजिश, जानिये संजय सिंह ने क्या कहा…