सरसा (सच कहूँ न्यूज)। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की बेटी आदरणीय ‘रूह दी’ हनीप्रीत इन्सां ने नए वर्ष 2023 की ट्वीट कर सभी साध-संगत को बधाई दी है। दीदी ने लिखा कि यह नया साल, आपका मार्ग आध्यात्मिकता और सच्चाई से निर्देशित हो, आपको और आपके प्रियजनों को अनंत खुशी और आनंद प्रदान करे। #Happy2023
This New Year, may your path be guided by spirituality and truth, bringing you and your loved ones eternal happiness and bliss. #Happy2023 pic.twitter.com/Fjf7ktl5kC
— Honeypreet Insan (@insan_honey) December 31, 2022
पूज्य गुरु जी ने साध-संगत को पावन अवतार माह और नव वर्ष की बधाई दी
हमारे प्यारे बच्चो, ट्रस्ट प्रबंधक सेवादारो व सेवादारो,
आशिर्वाद। धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा।
हमारे प्यारे करोड़ों बच्चो, आप सबको परम पिता शाह सतनाम जी के अवतार माह की बहुत-बहुत-2 बधाई हो व हर दिन नई-2 खुशीयाँ ले कर व आशिर्वाद ले कर आए आप सबके लिए। नए साल की भी आप सबको बहुत-2 बधाई व आशिर्वाद। परम पिता प्रमात्मा, आप सबकी जायज माँग पूरी करें जल्द से जल्द।
हमारे दिल के टुकड़े, अंखियों के तारे व जान से भी प्यारे हमारे करोड़ों बच्चों, जब हम व.ढ 40 दिन रहे तो आप सबने नशा व बुराईयाँ छुड़वा कर लाखों लोगों को राम नाम से जोड़ा, यह सेवा बहुत ही महान व सर्वश्रेष्ठ है। हम आपके गुरू होने के नाते आपको वचन करते हैं कि जिसने ‘एक’ भाई बहिन का नशा व बुराई छुड़वाने की सेवा की, प्रभु उसे अन्दर-बाहर सैकड़ों खुशियाँ प्रदान करेंगे। आशिर्वाद। ऐसे ही ट.र.ॠ क.ळ. विंग व सेवादारों ने अगर एक का भी फोन, सत्संग से जोड़ा, उसे भी प्रभु नई-2 खुशीयाँ दे। आशिर्वाद।
हमारे प्यारे बच्चो, सुनने में आ रहा है कि ‘कोरोना’ फिर से सिर उठा रहा है तो आप सब सचेत रहें, मास्क जरूर लगाएं व निंबु, संतरा, मौसमी, आँवला व पनीर का प्रयोग करें व जैसा सरकारें निर्देश दें उनको जरूर मानें। हम ‘सैन्टर सरकार’ को भी बहुत-2 साधुवाद कहते है जो ‘ड्रग’ को कण्ट्रोल करने के लिए कदम उठा रही है। हम व हमारे सारे बच्चे भी उनका ‘ड्रग रोकने’ की मुहिम में पूरा-पूरा साथ देंगे व ‘डैप्थ कम्पेन’ को जोर शोर से आगे बढ़ाते रहेंगे। आप सब बच्चे जो ‘नामचर्चा’ कर रहे हैं अगर उनमें कोई नशा छोड़ने आता है तो हम ट.र.ॠ गुरु रुप में प्रभु से प्रार्थना करके वचन करते हैं कि नशा छोड़ने वाला ‘‘धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा’’ नारे का जाप करे ‘तीन परहेजों’ का पालन करे तो नशा छुट जाएगा पर सत्संग होते ही ‘गुरूमन्त्र’ जरूर ले ले।]
हमारे प्यारे बच्चो, एक बार फिर हम आपको वचन करते हैं कि हम ही गुरु थे हम ही गुरु हैं व हम ही गुरु एमएसजी रहेंगे। मानवता व सृष्टि की भलाई व साध-संगत के लिए, सेवा, सुमिरन व एकता के वचन, (देह रूप में साक्षात ) आपके सामने आ कर गुरू रूप में हम ही करेंगे। और कोई आपको कुछ भी कहे आप उनकी बातों में मत आना। बेगर्ज प्रेम, सेवा व अखण्ड ‘नाम का जाप’ जो भी करेंगे, हम ट.र.ॠ गुरू रूप में वचन देते हैं कि प्रभु उनकी सबसे बड़ी जायज माँग व हर जायज माँग जरुर पूरी करेंगे। हम गुरू रूप में यह भी वचन देते हैं कि आप अगर ‘दृढ़ यकीन व तीन वचनों’ पर पक्के रहेंगे तो प्रभु आपको अन्दर बाहर की रूहानी तन्दरुस्ती देंगे। आशिर्वाद।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।