हैप्पी जट के तीन गुर्गे हथियारों सहित गिरफ्तार

Amritsar News
Amritsar News : हैप्पी जट के तीन गुर्गे हथियारों सहित गिरफ्तार

अमेरिका में बैठकर गैंग चलाता है हैप्पी, आरोपी रिमांड पर भेजे | Amritsar News

  • तीन पिस्टल, 4 मैगजीन और 35 जिंदा कारतूस जब्त | Amritsar News

अमृतसर (सच कहूँ न्यूज)। Amritsar News: अमृतसर में काउंटर इंटेलिजेंस ने अमेरिका में बैठकर गैंग चलाने वाले हैप्पी जट के तीन गुर्गों को पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से तीन पिस्टल, 4 मैगजीन और 35 जिंदा कारतूस जब्त किए गए हैं। जल्द पुलिस आरोपियों का रिमांड लेकर अगली कार्रवाई करेगी। Amritsar News

प्राप्त जानकारी के अनुसार, एसीपी इन्वेस्टिगेशन कुलदीप सिंह के निर्देशन में सीआईए स्टाफ-2 गुरु की वडाली इंस्पेक्टर राजेश शर्मा ने सूचना के आधार पर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। ये आरोपी अमृतसर के पॉश एरिया बसंत स्थित श्री गुरु हरिकृष्ण पब्लिक स्कूल के करीब से गिरफ्तार किए गए। पुलिस की तरफ से सांझा की गई जानकारी के अनुसार आरोपियों की पहचान गांग गुरुवाली तरनतारन रोड निवासी सागर सिंह, शरणजीत सिंह और पावर कॉलोनी मजीठा रोड निवासी मनप्रीत सिंह के तौर पर हुई है।

पुलिस ने जानकारी सांझा करते हुए बताया कि आरोपियों को अमेरिका बैठे गैंगस्टर हैप्पी जट ने हथियार दे रखे थे। आरोपियों से 45 बोर के दो पिस्टल, 33 जिंदा राउंड व 4 मैगजीन के अलावा एक 32 बोर पिस्टल व दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। फिलहाल आरोपियों को हिरासत में लेकर हथियारों की सप्लाई चेन के बारे में जानकारी प्राप्त की जा रही हैं।

दो आरोपियों पर पहले से कई मामले दर्ज | Amritsar News

पकड़े गए दो आरोपियों पर पहले से ही पंजाब के कई थानों में मामले दर्ज हैं। मनप्रीत सिंह के खिलाफ एक धारा 307 के तहत मामला कपूरथला में दर्ज है। वहीं, एक अन्य मामला धारा 451 व 380 की धाराओं के अंतर्गत थाना सदर अमृतसर में दर्ज है। इसके अलावा शरणजीत सिंह के खिलाफ जालंधर में थाना न्यू बरादरी में 177, 419 व 420 आदि धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज है। Amritsar News

यह भी पढ़ें:– किसान आंदोलन समाप्त : रेल यातायात बहाल–मार्ग परिवर्तित रेल सेवाएं अपने निर्धारित मार्ग पर होगी संचाल…