शाह सतनाम जी बॉयज स्कूल में ‘हैप्पी क्लासरूम’ आयोजित

Sirsa News
कार्यशाला में शामिल अध्यापक एक सामूहिक चित्र में

क्लास रूम को हैप्पी रखने के लिए अध्यापकों को हैप्पी रहना जरूरी: कंवल सिंह

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। शाह सतनाम जी बॉयज स्कूल सरसा (Shah Satnam Ji Boys School) में बीते दिवस एक विशेष कार्यशाला (सेमिनार) का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में शाह सतनाम जी बॉयज स्कूल सरसा के प्रशासक एवं प्राचार्य सहित 60 अध्यापकों ने भाग लिया। सेमिनार का मुख्य विषय ‘हैप्पी क्लास रूम’ था। जिसमें कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई। मुख्य वक्ता के रूप में कंवल सिंह रहे, जो कि आर्मी पब्लिक स्कूल हिसार में कार्यरत हैं। Sirsa News

इस अवसर पर कंवल सिंह ने उपस्थित सभी अध्यापकों को क्लास रूम को हैप्पी रखने के उपाय व सुझावों पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर अध्यापकों ने भी विभिन्न प्रश्न पूछकर अपनी जिज्ञासा को शांत किया। मुख्य वक्ता ने अध्यापकों से भी कुछ गतिविधियां करवाई। उन्होंने बताया कि क्लास रूम को हैप्पी रखने के लिए अध्यापकों को भी हैप्पी रहना चाहिए। यदि वे खुश हैं तो वे अपनी कक्षा को भी खुश रख सकते हैं।

संचालन स्कूल एकेडमिक कोऑर्डिनेटर गुरप्रीत सिंह ने किया | Sirsa News

कार्यशाला में मुख्य वक्ता कार्यशाला को संबोंधित करता हुआ।

इस सेमिनार का संचालन स्कूल एकेडमिक कोऑर्डिनेटर गुरप्रीत सिंह ने किया। इस अवसर पर शाह सतनाम जी बॉयज स्कूल सरसा के प्रधानाचार्य राकेश धवन इन्सां ने अपने संबोधन में कहा कि कंवल सिंह द्वारा दिए गए सुझाव सराहनीय हैं। इस अवसर पर अध्यापकों ने अपने निजी अनुभव व सुझाव शेयर किए। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य महोदय ने मुख्य वक्ता कंवल सिंह को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। Sirsa News

इन अवैध कॉलोनियों में ना खरीदें जमीन, नहीं तो होगी कार्रवाई : डीटीपी