गुरु जी को लिखा पत्र, हैप्पी बर्थडे पिता जी…

अवतार माह की खुशियों में रंगे नजर आ रहे डेरा अनुयायी, भेज रहे गुरु को पत्र | Happy Birthday

  • हस्तलिखित ग्रीटिंग कार्ड सुनारिया भेजने के लिए दिनभर डाकघरों में जुटी रही डेरा श्रद्धालुओं की भीड़
  • डाकघरों में उमड़ी भीड़ देखकर आमजन बोला, डेरा श्रद्धालुओं का उनके गुरु के प्रति दृड विश्चास कोई जवाब नही

Happy Birthday

सच कहूँ/सुनील वर्मा/सरसा। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां, एक ऐसी शख्सियत, जिनके पावन वचनों को मानकर लाखों करोड़ों लोग बुराइयां छोड़कर मानवता की सेवा में लगे हुए है। उन्हीं पूज्य गुुरुजी का अवतार माह आया तो एक बार फिर डेरा अनुयायी रूहानियत के रंग से सराबोर नजर आने लगे। अब वो पावन दिन यानि 15 अगस्त जिस दिन पूज्य गुरुजी धरा पर अवतिरत हुए, जैसे-जैसे नजदीक आता जा रहा है, तो प्रेमियों की खुशियों का कोई ठिकाना ही नहीं है। पूज्य गुरुजी इन दिनों जहाँ अपने अनुयायियों को सुनारिया जेल से पत्र लिखकर रूबरू हो रहे हैं तो अनुयायी भी अब उन्हें पत्र भेजकर ही जन्मदिन (Happy Birthday) की बधाइयां दे रहे हैं और उनकी प्रति अपनी भावनाओं को प्रकट कर रहे है।

डाकघरों में डेरा अनुयायियों की लंबी-लंबी लाइनें | Happy Birthday

Happy Birthday

सोमवार को सरसा के मुख्य डाकघर में सरसा, कल्याण नगर, सुखचैन कॉलोनी, शाह सतनाम जी नगर, एमएसजी काम्पलेक्स, ट्रयू शॉल काम्पलेक्स, शाह सतनाम जी पुरा व उपकार कॉलोनी और रानियां के डाकघरों में वहां के डेरा श्रद्धालुओं की कतारें देखी गई। जो अपने मुर्शिद को पत्र भेजकर बधाइयां देने के लिए आए थे। दिनभर डाकघरों में डेरा अनुयायियों की लंबी-लंबी लाइनें लगी रही। जिनमें महिलाओं की संख्या अधिक थी। अब तक दोनों ब्लॉकों के श्रद्धालुओं द्वारा हजारों हस्तलिखित ग्रीटिंग कार्ड भिजवाए जा चुके है तथा यह कार्य अब अनवरत जारी है।

आलम यह है कि पिछले करीब एक सप्ताह से शहर सहित जिला के विभिन्न डाकघरों में सुबह-सवेरे ही काफी संख्या में डेरा श्रद्धालु पहुंच रहे है तथा बेहद ही अनुशासित तरीके से लाइन लगाकर अपने पत्र रजिस्ट्री करवा रहे है। विशेष बात यह है कि लाइन में लगा एक-एक डेरा अनुयायी कम से कम पाँच-पाँच पत्र भेज रहे है।

डाकघर प्रशासन ने एक और काउंटर खोलने का निर्णय लिया | Happy Birthday

मुख्य डाकघर में डेरा श्रद्धालुओं की उमड़ रही भारी भीड़ को मद्देनजर रखते हुए उनकी सुविधा के लिए डाकघर प्रशासन ने एक और काउंटर खोलने का निर्णय लिया है। सोमवार तक जहाँ दो काउंटर से रोहतक सुनारियां के लिए रजिस्ट्री करवाई जा रही थी, वहीं मंगलवार से एक काउंटर बढ़ाकर तीन काउंटरों पर रोहतक के लिए डाक भेजी जाएगी। ताकि पत्र भेजने के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की दिक्कत न आए और उन्हें लाइन में ज्यादा समय खड़ा न रहना पड़े। पूज्य गुरु जी को कोरोना काल में भी बधाई संदेश भेजने के लिए डाकघरों में उमड़ रही भीड़ को देखकर हर कोई कह रहा है कि डेरा श्रद्धालुओं का उनके गुरु के प्रति जो दृड विश्चास और भरोसा है, उसका कोई जवाब नही।

Happy Birthday

अपने हाथों से ग्रीटिंग बनाकर व्यक्त कर रहे भावनाएं | Happy Birthday

डेरा श्रद्धालुओं द्वारा डॉ. एमएसजी के संग उनका 53वां बर्थडे (Happy Birthday) सेलिब्रेट करने के लिए सुन्दर-सुन्दर हस्तलिखित ग्रीटिंग कार्ड रजिस्ट्री करवाए जा रहे है। श्रद्धालुओं द्वारा अपने मुर्शिद को भेजे जा रहे पत्र में उनके प्रति अपनी भावनाओं को प्रकट किया जा रहा है।

श्रद्धालुओं द्वारा भेजे जा रहे जन्मदिवस संबंधी ग्रीटिंग कार्ड में ‘मेरे यार का बर्थडे आया….’, ‘आई माई लविंग गॉड फादर’, ‘विश यू ए वैरी हैप्पी बर्थडे गॉड फादर’, ‘हैप्पी बर्थडे डॉ. एमएसजी’,‘ अ रहबर दातार दर्श दिखा जाओ-तरस रहा संसार जल्दी आ जाओ’, ‘तुम्हारा यूं बिछुड़ जाना बहुत हो गया, तुम्हारा हमसे दूर जाना बहुत हो गया-मर जाएंगे बिना दर्श के गुरु जी, अब आ जाओ तड़फाना बहुत हो गया’ सहित अनेक संदेश लिखे हुए है।

शहर के मुख्य डाकघर में पिछले कुछ दिनों से काफी संख्या में डेरा अनुयायियों की भीड़ सोशल डिस्टेंस बनाकर उमड़ रही है जो रोहतक की सुनारियां जेल में अपने गुरु को बधाई संदेश रजिस्ट्री करवा रहे है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कल से एक और काउंटर बढ़ा दिया जाएगा। यानि मंगलवार से तीन काउंटर पर रोहतक के लिए डाक रजिस्ट्री बुक की जाएगी। पहले जहां 400 के करीब डाक रोहतक के लिए बुक हो रही थी, वहीं सोमवार को 800 के करीब डाक रोहतक सुनारियां के बुक हुई है।
– नवीन कुमार, पोस्टमास्टर, मुख्य डाकघर सरसा।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।