
दृढ़ इच्छा शक्ति और कड़ी मेहनत से हासिल की सफलता
हनुमानगढ़। गांव जोड़कियां के सामान्य परिवार की बेटी रजनी शर्मा पुत्री बलवंत शर्मा ने कड़ी मेहनत से राजस्थान पुलिस (Rajasthan Police) में अपना अंतिम चयन सुनिश्चित कर साबित कर दिया है कि भौतिक संसाधनों की कमी कभी सफलता में बाधा नहीं बनती, जरूरत केवल दृढ़ इच्छा शक्ति और कड़ी मेहनत की है। शुक्रवार को गांव जोड़कियां में रजनी शर्मा का राजस्थानी साफा पहनाकर सम्मान किया गया। रजनी शर्मा छह बहनों में सबसे छोटी हैं और सबसे पहले अपने परिवार में सरकारी सेवा में चयनित हुई हैं। Hanumangarh News
रजनी शर्मा ने बताया कि लगातार 2 वर्षों की कड़ी मेहनत, मोबाइल फोन से दूरी, माता-पिता व गुरुजनों के आशीर्वाद से उन्होंने यह सफलता हासिल की है। उनका लक्ष्य दादाजी सोहनलाल शर्मा के सपने को पूरा कर प्रशासनिक सेवा में जाकर देश की सेवा करना है। इस मौके पर व्याख्याता मनीष सिंगला ने बेटी की सफलता को दूसरे बच्चों के लिए प्रेरणा स्त्रोत बताते हुए कहा कि वर्तमान युग में सोशल मीडिया से दूरी बनाए रखना विद्यार्थियों के लिए कड़ी चुनौती है। उन्होंने कहा कि रजनी शर्मा ने यह साबित कर दिया है कि बेटियां बोझ नहीं बल्कि माता पिता के बुढ़ापे का सहारा हैं। इस मौके पर बलवंत शर्मा, अजय कंवर, सुमित्रा देवी, मीतू कंवर, कौशल्या शर्मा, राजवीर कौर, अलका सुथार, पूनम, लक्ष्मी कंवर, साहिल शर्मा आदि मौजूद रहे। Hanumangarh News
छात्राओं को स्कूल आने-जाने के लिए मुफ्त साइकिल वितरित