टीम में शामिल छात्राओं का विद्यालय प्रांगण में स्वागत | Hanumangarh News
हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। भारत विकास परिषद (India Development Council) उत्तर प्रांत की ओर से आयोजित प्रांत स्तरीय समूह गान प्रतियोगिता में हनुमानगढ़ टाउन के एसआरएम इंटरनेशनल स्कूल (SRM International School) की छात्राओं की टीम प्रथम स्थान पर रहीं। मंगलवार को विद्यालय प्रांगण में इन छात्राओं का स्टाफ की ओर से स्वागत किया गया। प्रिंसिपल जयवीर शर्मा ने कहा कि इस उपलब्धि का श्रेय विद्यालय के संगीत शिक्षक गुलशन अरोड़ा को जाता है। उन्हीं की मेहनत का फल है कि विद्यालय के बच्चे प्रथम स्थान पर आए हैं। Hanumangarh News
प्रिंसिपल शर्मा ने भारत विकास परिषद के इस आयोजन की सराहना करते हुए भविष्य में ऐसे आयोजन की आवश्यकता पर जोर दिया। भारत विकास परिषद नगर इकाई हनुमानगढ़ के रामनिवास मांडण ने बताया कि भारत विकास परिषद उत्तर प्रांत की ओर से आयोजित प्रांत स्तरीय समूह गान प्रतियोगिता का आयोजन लाडनूं शहर में किया गया था। इसमें पूरे प्रांत की दस टीमों ने हिस्सा लिया था। Hanumangarh News
इसमें हनुमानगढ़ टाउन (Hanumangarh Town) के एसआरएम इंटरनेशनल स्कूल की टीम प्रथम स्थान पर रही। यह टीम भारत विकास परिषद की नगर ईकाई के साथ प्रतियोगिता में हिस्सा लेने लाडनूं गई थी। अब विजेता टीम डीडवाना में पांच नवंबर को आयोजित होने वाले क्षेत्रीय कार्यक्रम में हिस्सा लेगी। अगर उसमें भी हनुमानगढ़ की टीम विजेता रही तो राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा। मांडण ने बताया कि भारत के प्रति जानने का अवसर देने के लिए समूह गान, भारत को जानो सहित अन्य आयोजन भारत विकास परिषद की ओर से समय-समय पर किए जाते हैं। Hanumangarh News
यह भी पढ़ें:– Assembly Election 2023: पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में राजस्थान सबसे चर्चित प्रदेश