हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। Hanumangarh News: सार्वजनिक निर्माण विभाग ने टाउन में मां भद्रकाली मंदिर मार्ग पर सड़क चौड़ाईकरण का कार्य शनिवार से विधिवत रूप से शुरू कर दिया। टाउन के प्रेमनगर मोड से मां भद्रकाली मंदिर तक करीब छह किलोमीटर में 4 करोड़ 19 लाख रुपए की लागत से सड़क चौड़ाईकरण का कार्य होगा। शनिवार को सड़क के दोनों तरफ पड़े मलबे को जेसीबी की मदद से हटाने का कार्य किया गया। इसके बाद रोलिंग कर एक साइड में आवागमन के लिए कच्चा रास्ता तैयार किया जाएगा। पीडब्ल्यूडी की ओर से कड़वासरा कन्स्ट्रक्शन कम्पनी को यह कार्य दिया गया है। सड़क चौड़ाईकरण का कार्य शुरू होने पर किसानों ने खुशी जताई। Rajasthan News
इस मौके पर मां भद्रकाली क्षेत्र विकास सेवा समिति के अध्यक्ष भगवान सिंह खुड़ी ने बताया कि टाउन से भद्रकाली मंदिर की तरफ जाने वाली सड़क पांच से सात गांवों को जोड़ती है। इस सड़क की चौड़ाई बढ़ाकर इसका दोबारा निर्माण करवाने के प्रयास 2003 से किए जा रहे थे। अब इस सड़क की चौड़ाई बढ़ने से आवागमन सुचारू होगा। कड़वासरा कन्स्ट्रक्शन कम्पनी के मालिक सुरेन्द्र राहड़ ने बताया कि सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से छह किलोमीटर में सात मीटर तक सड़क चौड़ाईकरण करने का कार्य किया जाएगा। दोनों तरफ तीन-तीन फीट के बरम बनेंगे। ग्रामीण क्षेत्र में तीन सौ मीटर सीसी रोड का निर्माण किया जाएगा। 29 जुलाई 2025 तक सड़क चौड़ाईकरण कार्य पूर्ण करने की समयावधि है। नुक्कड़ नाटक के जरिए नशे से दूर रहने का दिया संदेश।
मानस अभियान के तहत वार्ड 54 में नुक्कड़ नाटक का आयोजन
नशे के खिलाफ चलाए जा रहे मानस अभियान के तहत नगर परिषद की ओर से शनिवार को जंक्शन के वार्ड 54 में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नगर परिषद आयुक्त सुरेन्द्र यादव, मानस अभियान प्रभारी आंचल फुटेजा, वार्ड के पूर्व पार्षद सुनील अमलानी सहित अन्य अधिकारी-जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक एवं वार्डवासी मौजूद रहे। कला जत्थे की ओर से नुक्कड़ नाटक के जरिए नशे से दूर रहने का संदेश दिया गया। नगर परिषद के प्रशासक व एडीएम उम्मेदी लाल मीणा ने बताया कि जिले के युवाओं में नशे की बढ़ती हुई लत को देखते हुए जिला कलक्टर कानाराम की ओर से मानस अभियान चलाया जा रहा है। Rajasthan News
इसके तहत प्रशासन की ओर से सर्वप्रथम जागरूकता के लिए कैम्पेन चलाया गया। इसमें स्कूलों में नशे की जानकारी देने के साथ-साथ निबंध एवं पोस्टर प्रतियोगिता करवाई। जिले में आयोजित पीटीईटी परीक्षा में हिस्सा लेने वाले करीब 85 हजार परीक्षार्थियों को नशे के खिलाफ शपथ ग्रहण करवाकर नशे के दुष्परिणामों के बारे में बताया। विभिन्न संस्थाओं के सहयोग से साइकिल रैलियां निकाली। जिला कलक्टर के निर्देशन में ग्रास रूट लेवल पर काम हुआ। मेडिकल विभाग की ओर से भी कैम्प लगाए। इसमें कई लोगों ने नशे की लत को छोड़ने का संकल्प लिया। हर मां-बाप अपने बच्चों पर पूरी निगरानी रख रहे हैं।
इसके भी सकारात्मक परिणाम नजर आ रहे हैं। जिले में पुलिस की ओर से भी नशे के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। नशा सप्लायरों के खिलाफ प्रकरण दर्ज हो रहे हैं। इसी क्रम में नगर परिषद की ओर से नुक्कड़ नाटक का आयोजन करवाया जा रहा है। इसमें कला जत्थे की ओर से प्रभावी नाटक का मंचन किया जा रहा है। इसका लोगों पर इतना गहरा असर पड़ रहा है कि वे नाटक देखकर भावुक हो उठते हैं और अपने घर व आस-पड़ोस में रहने वाले लोगों को हिदायतें दे रहे हैं। उनसे नशे से बचकर रहने की बात कह रहे हैं। नगर परिषद की ओर से कम विकसित क्षेत्र (कच्ची बस्तियों) को टारगेट कर वहां इस तरह के नुक्कड़ नाटक आयोजित किए जाएंगे। Rajasthan News
इसमें सभी विभागों का सकारात्मक सहयोग मिल रहा है। इस आंदोलन में निजी और सरकारी शिक्षण संस्थाओं का भी सकारात्मक सहयोग रहा है। सभी प्रबुद्धजन इस आंदोलन से जुड़े हैं। यह आंदोलन हनुमानगढ़ जिले में एक मुहिम बन गया है। राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप जिले में काम हो रहा है। आशा है कि यह अभियान सफल होगा। उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वे अपने बच्चों की तरफ जागरूक रहें। उनके आचार-विचार, व्यवहार, रहन-सहन पर निगरानी रखें। आशा है कि हम जल्द हनुमानगढ़ को नशामुक्त बनाने में सफल होंगे। Rajasthan News
यह भी पढ़ें:– Mann Ki Baat Live: संविधान की प्रस्तावना विभिन्न भाषाओं में पढ़ें, अपना वीडियो अपलोड करें: पीएम मोदी