हनुमानगढ़। भीनमाल में आयोजित 18वीं राज्य स्तरीय जूनियर वुशू प्रतियोगिता (State Level Wushu Competition) में हनुमानगढ़ के खिलाडिय़ों ने अलग-अलग भार वर्ग तथा इवेंट में दो स्वर्ण, 10 रजत एवं 4 कांस्य पदक जीते। हनुमानगढ़ वुशू संघ के अध्यक्ष देवेंद्र अग्रवाल ने बताया कि 27 से 30 जून तक आयोजित जूनियर राज्य स्तरीय वुशू प्रतियोगिता में जिले के खिलाडिय़ों का शानदार प्रदर्शन रहा। आशु तथा कर्मवीर ने स्वर्ण पदक, योगेश चौधरी, संदीप कुमार, पारस, नितिशा कंवर, खुशबू, अर्चना, मनीष कुमार ने रजत पदक, विक्रम, आकाश व नितिशा कंवर ने कांस्य पदक जीता। Hanumangarh News
स्वर्ण पदक विजेता दो खिलाड़ी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में लेंगे हिस्सा | Hanumangarh News
बुधवार को पदक विजेता खिलाडिय़ों के हनुमानगढ़ पहुंचने पर राजीव गांधी स्टेडियम में जिला खेल अधिकारी शमशेर सिंह, एकता मंच महासचिव अश्विनी गर्ग, ओमप्रकाश सैन, वुशू संघ के संयोजक हेमंत गोयल, जूडो कोच अभिजीत सिंह, राजीव चौधरी, पदम सिंह, अक्षय ज्याणी, सन्दीप सिंह, गुलशन, पवन कुमार आदि ने स्वागत किया। वुशू कोच शंकर सिंह नरुका ने बताया कि स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी तमिलनाडू में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। Wushu competition
जिला खेल अधिकारी शमशेर सिंह ने बताया कि राजीव गांधी स्टेडियम में वुशू के करीब 140 खिलाड़ी सुबह-शाम अभ्यास कर रहे हैं एवं निरंतर रूप से राज्य एवं राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं जो जिले के लिए गौरव की बात है। एकता मंच महासचिव अश्विनी गर्ग ने खिलाडिय़ों को खेल भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया व नशे से दूर रहने की सलाह दी। Hanumangarh News
Flying School : किशनगढ़, झालावाड़ और भीलवाड़ा में खुलेंगे फ्लाइंग स्कूल