सुबह-शाम सर्दी का असर ज्यादा
हनुमानगढ़। (सच कहूँ न्यूज) दिसम्बर माह के प्रथम सप्ताह में अब सर्दी सितम ढहाने लगी है। सुबह-शाम व रात को सर्दी का असर ज्यादा देखने को मिल रहा है। न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंच गया है। दिन में धूप निकलने से फिलहाल लोगों को राहत मिल रही है। बढ़ती सर्दी का असर लोगों की दिनचर्या पर पड़ रहा है। अल सुबह लोग गर्म चाय की चुस्कियों के साथ अलाव (आग) जलाकर ठंड से बचने का जतन करते हुए नजर आने लगे हैं। जहां कुछ दिन पहले तक तापमान में बढ़ोतरी होने से सर्दी का असर एकदम ही कम हो गया था और दुपहरी में तो धूप भी तेज लगने लगी थी। लेकिन फिर से मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है।
यह भी पढ़ें:– तेज रफ्तार लोक परिवहन बस की टेम्पो से भिड़ंत, तीन जने घायल
सर्दी का असर बढ़ा है और सुबह-रात में ठंड ज्यादा महसूस की जा रही है। सोमवार को चली ठंडी हवाओं के बीच बढ़ी सर्दी से बचाव के लिए लोग दिन में भी गर्म वस्त्र पहने दिखाई दिए। सर्दी से राहत पाने के लिए लोग धूप में बैठे नजर आए। सर्दी का असर बढऩे के साथ ही गर्म कपड़ों की बिक्री बढ़ गई है। मौसम विभाग का कहना है कि आगामी कुछ दिनों में राजस्थान में तापमान कमोबेश ऐसा ही रहेगा। तापमान में गिरावट के साथ शीतलहर का दौर चलेगा। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की वजह से ऐसा होगा। जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के अत्यधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश और हिमपात की संभावना है। इससे राजस्थान के तलहटी और मैदानी इलाकों में भी ठिठुरन बढ़ेगी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।