हनुमानगढ़। हनुमानगढ़ साइकिल क्लब की ओर से मंगलवार को गांव कोहला स्थित जांगिड़ धर्मशाला में स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर क्लब के वरिष्ठ सदस्य बालकृष्ण थरेजा और पैरा ओलंपियन जगसीर सिंह ढिल्लों को उनकी सक्रियता और उत्कृष्ट योगदान के लिए दोशाला ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में साइकिलिंग और स्वास्थ्य के महत्व पर चर्चा करते हुए वक्ताओं ने अपने विचार साझा किए। पवन सरावगी ने कहा कि साइकिलिंग न केवल शरीर को फिट रखने का माध्यम है, बल्कि यह मानसिक तनाव को भी कम करती है। यह एक ऐसा साधन है जो पर्यावरण संरक्षण में भी मदद करता है। Hanumangarh News
पवन सरावगी ने युवाओं से साइकिलिंग को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाने की अपील करते हुए कहा कि आज के समय में, जब हम तकनीक और सुविधाओं के युग में जी रहे हैं, साइकिलिंग जैसी गतिविधियां हमें न केवल शारीरिक रूप से स्वस्थ रखती हैं, बल्कि मानसिक रूप से भी तरोताजा करती हैं। यह केवल एक व्यायाम नहीं, बल्कि एक जीवनशैली है जो हमें प्रकृति के करीब लाती है और स्वस्थ जीवन का संदेश देती है। कृष्ण जांगिड़ ने साइकिलिंग को एक आदर्श व्यायाम बताते हुए कहा कि साइकिलिंग से न केवल हृदय स्वास्थ्य में सुधार होता है, बल्कि यह शारीरिक सहनशक्ति को भी बढ़ाती है।
नियमित साइकिलिंग करने वाले लोगों में बीमारियों का खतरा कम हो जाता है। एडवोकेट नितिन छाबड़ा ने सामाजिक जुड़ाव की बात करते हुए कहा कि साइकिलिंग क्लब जैसे मंच न केवल स्वास्थ्य को बढ़ावा देते हैं, बल्कि लोगों को एकजुट करने का भी कार्य करते हैं। सामूहिक साइकिलिंग के माध्यम से हम समाज को स्वास्थ्य और सौहार्द का संदेश दे सकते हैं। रामनिवास मांडण ने कहा कि साइकिलिंग एक सरल और सुलभ व्यायाम है, जो हर आयु वर्ग के लिए उपयुक्त है। हमें इस तरह के आयोजनों के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को जोडऩा चाहिए ताकि उत्तम स्वास्थ्य का संदेश आमजन तक पहुंचे।
हनुमानगढ़ साइकिल क्लब के वरिष्ठ सदस्य बालकृष्ण थरेजा ने नव वर्ष मनाए जाने के बारे विचार व्यक्त करते हुए कहा कि भारतीय नव वर्ष जो कि मार्च-अप्रैल में मनाया जाता है उसे भी हर्षोल्लास से मनाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारतीय नव वर्ष प्रकृति और संस्कृति से गहराई से जुड़ा है, जबकि पश्चिमी नव वर्ष आधुनिक जीवनशैली का प्रतिनिधित्व करता है। दोनों का अपना महत्व है, लेकिन भारतीय नव वर्ष हमारी जड़ों और परंपराओं से हमें जोड़ता है। कार्यक्रम के दौरान यह निर्णय लिया गया कि भविष्य में अधिकाधिक संख्या में लोगों को साइकिलिंग से जोडऩे का प्रयास किया जाएगा। इस मौके पर विनोद अग्रवाल, विजेंद्र शेखावत, निखिल जिंदल, मनोज सुथार, साहबराम सोनी, विजय ठकराल, अमन मदान, परीक्षित साईं, दीपक, अभिषेक चराया, राजेंद्र सुथार आदि मौजूद रहे। Hanumangarh News