आढ़तियों ने स्वयं अतिक्रमण न हटाए तो नगर परिषद करेगी ध्वस्त
हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। जंक्शन की फल-सब्जी मण्डी में कम जगह की वजह से रहने वाली भीड़भाड़ के कारण सुबह-शाम व्यवस्था बिगड़ रही है। इस कारण सुबह-सुबह फल-सब्जी लेकर मण्डी (Vegetable Market) में आने वाले किसानों व फल-सब्जी उत्पादकों को समस्या से दो-चार होना पड़ता है। मण्डी में आढ़तियों की ओर से दुकानों के आगे किए गए अस्थाई अतिक्रमण से भी यह समस्या पैदा हो रही है। इस समस्या से निजात दिलाने के लिए नगर परिषद व कृषि उपज मण्डी समिति गंभीर हो गई है। इसके तहत मंगलवार सुबह नगर परिषद सभापति गणेश राज बंसल ने कृषि उपज मण्डी समिति सचिव सीएल वर्मा के साथ फल-सब्जी मण्डी का मौका निरीक्षण किया।
सभापति ने आढ़तियों को निर्देश दिए कि वे दुकानों के आगे शैड बनाकर किए गए अस्थाई अतिक्रमण स्वयं हटा लें। अन्यथा नगर परिषद की ओर से इन अतिक्रमणों को तोड़ा जाएगा। इस दौरान मौजूद आसपास के किसानों व फल-सब्जी उत्पादकों ने सभापति व सचिव से मण्डी में व्यवस्था सुचारू करने के साथ ही फल-सब्जी को मण्डी को शीघ्र नवां बाइपास पर प्रस्तावित जगह पर स्थानांतरित करने की मांग की। उन्होंने मण्डी समिति सचिव को इस संबंध में ज्ञापन भी सौंपा। इस मौके पर नगर परिषद सभापति गणेश राज बंसल ने बताया कि मण्डी का जायजा लिया गया है।
मण्डी (Vegetable Market) में फल-सब्जी के स्थाई दुकानदारों की ओर से अपनी दुकानों के आगे करीब 70-80 फीट तक कब्जा किया हुआ है। इस कारण मण्डी में अव्यवस्था हो रही है। दुकानदारों को मण्डी में हुए अस्थाई अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए गए हैं। अन्यथा एक-दो दिन में नगर परिषद की ओर से स्वयं इन अवैध कब्जों को हटाने की कार्रवाई की जाएगी ताकि मण्डी में व्यवस्था सुचारू हो सके। वहीं कृषि उपज मण्डी समिति सचिव सीएल वर्मा ने बताया कि फल-सब्जी मण्डी में भीड़भाड़ को ध्यान में रखते हुए नगर परिषद सभापति की ओर से मौका निरीक्षण किया गया है।
जिन आढ़तियों की ओर से दुकानों के आगे अतिक्रमण किया गया है, उस जगह की पैमाइश करवाकर किए गए अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई नगर परिषद की ओर से की जाएगी ताकि व्यवस्था में सुधार हो। समिति सचिव वर्मा ने बताया कि मण्डी को यहां से नवां बाइपास पर प्रस्तावित जगह पर स्थानांतरित करने की कार्रवाई चल रही है। जैसे-जैसे कार्य मंजूर हो रहे हैं, वैसे-वैसे कार्य करवाए जा रहे हैं। शीघ्र मण्डी को स्थानांतरित करने की कार्रवाई की जाएगी। तब तक यहां व्यवस्था बनाए रखने के प्रयास किए जा रहे हैं।
नवां बाइपास पर शिफ्ट करने तक न तोड़े जाएंगे शैड : वहीं आढ़तियों ने बताया कि अभी तक नवां बाइपास पर फल-सब्जी मण्डी (Vegetable Market) शुरू करने के लिए पर्याप्त व्यवस्था नहीं है। अगर मण्डी समिति की ओर से वहां सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाती हैं तो फल-सब्जी मण्डी नवां बाइपास पर स्थानांतरित की जा सकती है। उन्होंने कहा कि मण्डी में किसी प्रकार का अतिक्रमण नहीं किया गया है।
कृषि उपज मण्डी समिति की ओर से शैड उपलब्ध करवाए जाने थे लेकिन जगह कम होने के कारण शैड नहीं बनाए जा सके। किसानों का माल शैडों के नीचे आता है। यदि इन शैडों को नगर परिषद की ओर से तोड़ दिया गया तो किसान अपना माल कहां रखेगा। आढ़तियों ने मांग की कि जब तक फल-सब्जी मण्डी को नवां बाइपास पर स्थानांतरित नहीं किया जाता तब तक शैड न तोड़े जाएं। क्योंकि यह शैड किसानों की सुविधा के लिए हैं। अगर इसके बावजूद नगर परिषद की ओर से इन शैडों को अतिक्रमण बता तोड़ा जाता है तो इसका विरोध किया जाएगा।
इस संबंध में आगामी दिनों में जिला कलक्टर से भी मुलाकात की जाएगी। उन्होंने बताया कि यह समस्या कई साल पहले भी पैदा हुई थी। तब जिला कलक्टर और मण्डी समिति सचिव ने कहा था कि तब तक शैड नहीं तोड़े जाएंगे जब तक मण्डी समिति की ओर से शैडों की व्यवस्था न कर दी जाए। लेकिन जगह कम होने के कारण मण्डी समिति शैड नहीं लगा पाई।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।