फिर दहला हांसी, पुरानी रंजिश के तहत बाइक सवारों ने युवक पर बरसाई गोली

Hansi
Hansi फिर दहला हांसी, पुरानी रंजिश के तहत बाइक सवारों ने युवक पर बरसाई गोली

हांसी (सच कहूँ/ मुकेश)। गोलियों की आवाज से हांसी एक बार फिर से दहल गया। जब सोमवार शाम को ढाणी चद्दर पुल में बाइक सवार युवकों ने गोली मारकर एक युवक की हत्या कर दी। पुरानी रंजिश के तहत की गई इस हत्या में लगभग 40 वर्षीय कुलदीप उर्फ दीप्ला गुर्जर की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार शाम को करीब 8:00 बजे कुलदीप अपने घर से कुछ दूरी पर स्थित किरयाना की दुकान पर बैठा था। इसी दौरान ढाणी चद्दरपुल का ही मदन उर्फ बच्ची अपने कुछ साथियों के साथ बाइक पर वहां आया और कुलदीप पर गोलियां चलानी शुरू कर दी। कुलदीप के सीने में दो गोलियां लगी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मौके से गोली के खोल बरामद किए हैं। और घटना की सूचना पाकर डीएसपी रविंद्र सांगवान और फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम मौके पर पहुंच गई। घटनास्थल की जांच शुरू कर दी। गौरतलब है कि कुलदीप पर पहले से आपराधिक मामले दर्ज हैं जिनमें से एक मामला हत्या का है जिसमें राजीनामा हो गया था। वही मदन उर्फ बच्ची जिस पर हत्या के आरोप लगे हैं उस पर भी पहले से कई मुकदमे दर्ज हैं।

घटनास्थल पर कई युवक थे मगर निशाना सिर्फ कुलदीप रहा। दुकानदार अनिल कुमार ने बताया कि कुलदीप उसकी दुकान पर सामान लेने के लिए आया था और इस दौरान अनिल किसी काम से गली में चला गया था। तभी कुछ युवक बाइक पर सवार होकर आए और कुलदीप पर गोलियां चलानी शुरू कर दी। जिस वजह से वह डरकर अपनी जान बचाने के लिए भाग गया। हमलावरों के जाने के बाद जब उसने अपनी दुकान में जाकर देखा तो कुलदीप नीचे गिरा हुआ था और उसकी मौत हो चुकी थी।

पुरानी रंजिश बनी हत्या की वजह

2015 में कुलदीप ने मदन के चाचा महावीर की हत्या कर दी थी, हालांकि जिसमें राजीनामा के बाद कुलदीप बरी हो गया था। मगर बच्ची और कुलदीप की आपसी रंजिश बनी हुई थी। जिस कारण अब कुलदीप की गोली मारकर हत्या कर दी गई।

हमें यह गोली चलने की सूचना मिली थी जिसमें कुलदीप उर्फ दीप्ला की मौत हो गई है। वहीं मदन उर्फ बच्ची पर कुलदीप की हत्या करने का आरोप है। पुलिस ने स्पेशल टीमें गठित करके जांच शुरू कर दी है। जल्दी ही पुलिस हमलावरों तक पहुंच जाएगी।

डीएसपी,
रविंद्र सांगवान
हांसी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here