सेना ने संभाला मोर्चा, 60 फिट गहरा है बोरवेल
हिसार (Sach Kahoon News)।
राजस्थान सीमा से सटे गांव बालसमंद में होली के रंग में भंग पड़ गया। करीब 15 माह का बच्चा नजीम खान जोहड़ के पास बने बोरवेल में गिर गया। सूचना मिलने के बाद नजीम खान को बचाने के लिए दमकल विभाग कर्मियों पुलिस व सेना ने मोर्चा संभाल लिया है। जेसीबी की मदद से बोरवेल के पास खुदाई करके बच्चे को सुरक्षित निकालने का प्लान बनाया गया है। होली के दिन देर से सांय नजीम खान अन्य बच्चों के साथ खेलते हुए बोरवेल में गिर गया था।
बच्चे के रोने की आवाज सुनने के बाद लोग मौके पर पहुंचे और प्रशासन को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही प्रशासन भी तुरंत हरकत में आ गया। मौके पर अग्निशमन की गाड़ियां,एंबुलेंस और चिकित्सकों की टीम तैनात की गई है। करीब साठ फुट गहरे बोरवेल में फंसे मासूम की जिंदगी बचाने के लिए बच्चे तक पाइप के माध्यम से ऑक्सीजन पहुंचाई जा रही है। ग्रामीणों ने बताया कि जोहड़ के पास 2 माह पहले ही इस बोरवेल को खोदा गया था। बोरवेल के पास ही बेरी का पेड़ है।
आसपास के बच्चे शाम के वक्त यहां अक्सर बेर खाने के लिए आते हैं। होली की देर सांय भी अन्य बच्चों के साथ 15 माह का यह मासूम नजीम खान भी बेर खाने के लिए ही आया था। इसी दौरान खेलते हुए वह बोरवेल में जा गिरा। फिलहाल हिसार प्रशासन की तरफ से उपमंडल अधिकारी नागरिक पूरे अमले के साथ मौजूद है। राहत व बचाव कार्य लगातार जारी है।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।