Crop Fire News: खेतों में अचानक आग लगने से 2 एकड़ में खड़े फाने व आधा एकड़ गेहूं की फसल जली

Kaithal News
Kalayat News: फाने में लगी आग बुझाने का प्रयास करते किसान

कलायत (सच कहूॅं/अशोक राणा)। Kalayat News: शुक्रवार बाद दोपहर रामगढ़ रोड के नजदीक लगते खेतों में अचानक आग लगने से 2 एकड़ में खड़े फाने व आधा एकड़ गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। मौके पर मौजूद किसानों ने पेड़ों की टहनियों के साथ आग बुझाने की कोशिश की लेकिन तेज हवाओं के चलते आग फैलती चली गई। Kaithal News

किसानों ने फायर ब्रिगेड को सूचित किया मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी व मौके पर मौजूद किसानों द्वारा करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने से किसान जरनैल सिंह सेवा सिंह के 2 एकड़ में खड़े फाने और किसान सुरेश बैरागी की करीब आधा एकड़ में खड़ी गेहूं की फसल नष्ट हो गई। मौके पर मौजूद एएसआई ने जोगिंदर सिंह बताया कि आग लगने के कारण अभी तक स्पष्ट नहीं है। कुछ किसानों द्वारा आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है Kaithal News

यह भी पढ़ें:– NCERT Books: सरकारी एवं निजी स्कूलों में अनिवार्य रूप से लागू हों एनसीईआरटी की पुस्तकें