चुहड़ पुर कला पंचायत से कटे शीशम के आधा दर्जन पेड़, जांच करके दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी एसडीएम छछरौली

Yamunanagar News
Yamunanagar News: चुहड़ पुर कला पंचायत से कटे शीशम के आधा दर्जन पेड़, जांच करके दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी एसडीएम छछरौली

खिजराबाद (सच कहूँ/राजेन्द्र कुमार)। Yamunanagar News: पर्यावरण की सुरक्षा के लिए प्रतिवर्ष पौधेरोपण और पेड़-पौधे को बचाने का काम किया जाता हैं। लेकिन आज भी लोग हैं बेवजह बड़े वृक्ष को भी काटने से पीछे नहीं हट रहे हैं ताजा मामला प्रताप नगर खंड के गांव चुहड़ पुर कला का है जहां बीते दिनों पंचायती भूमि से लगभग आधा दर्जन कीमती शीशम के पेड़ काट दिए गए। शीशम के पेड़ क्यों काटे गए इसकी सही जानकारी ना तो पंचायत सचिव दे पाए और ना ही ग्राम पंचायत के सरपंच। Yamunanagar News

सरपंच का कहना था की पेड़ चोरों द्वारा ना काटे जाते इसलिए पहले ही कटवा कर सुरक्षित रख लिए गए और वही ग्राम सचिव का कहना है कि तीन दिन पहले अज्ञात चोरों ने पेड़ काट लिए थे जिसका रेजूलेशन डालकर शिकायत बीडीपीओ को दे दी गई है। लेकिन थाना अध्यक्ष छछरौली से बात करने पर उनका कहना था कि इस बात की सूचना बीडीपीओ कार्यालय द्वारा उन्हें अभी-अभी फोन द्वारा दी गई है। अभी कोई लिखित शिकायत नहीं आई। ऐसे में सोचने का विषय यह है कि या तो ग्राम सचिव सही जानकारी नहीं दे रहे या ग्राम सरपंच द्वारा भी सही जानकारी नहीं दी जा रही ।एक पौधे को पेड़ बनने में तीस वर्ष लगता है। Yamunanagar News

चुहड़ पुर कला मे बिना अनुमति लिए ही आधा दर्जन शीशम के पेड़ों की कटाई करा दी गई है। इसकी जानकारी होने से ग्रामीणों में रोष हैl चुहडपुर कलां गन्ने सेंटर के पास से 1 पेड़ व चुहड़ पुर कला शमशान घाट के पास सड़क किनारे से 4 शीशम के पेड़ काट लिए है। नाम नए छापने की शर्त पर ग्रामीणों ने बताया कि गांव के एक व्यक्ति ने अपने फायदे के लिए आधा दर्जन शीशम के पेड़ काट लिए हैं । ग्रामीणों में इससे काफी रोष है, आक्रोशित ग्रामीण पेड़ काटने वाले के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। Yamunanagar News

इस बारे में एसडीएम छछरौली रोहित कुमार का कहना था कि कल पंचायत अफसर से रिकॉर्ड मंगवा कर जांच की जाएगी। जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें:– Road Accident: सड़क हादसे में एक युवक की मौत दो गंभीर घायल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here