हैती में जबर्दस्त भूकंप, दस लोगों की मौत

Haiti Earthquake

राष्ट्रपति जोवेनल मोइस ने लोगों को शांति बनाए रखने की अपील की | Haiti Earthquake

पोर्ट आ प्रिंस (एजेंसी)। हैती (Haiti Earthquake) के उत्तरी शहर पोर्ट डी पैक्स में आए जबर्दस्त भूकंप के कारण कम से कम दस लोगों की मौत हो गयी। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी है। सूत्रों ने बताया कि इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5़ 9 आंकी गई और इसकी चपेट में आकर कई इमारतें नष्ट हो गई हैं। बीबीसी ने रविवार को अपनी रिपोर्ट में कहा कि भूंकप के कारण कम से कम दस लोगों की मौत हो गई है और राष्ट्रपति जोवेनल मोइस ने लोगों को शांति बनाए रखने की अपील की है। इस बीच अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण ने बताया कि भूकंप का केन्द्र जमीन से 19 किलोमीटर नीचे था।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो