Shah Satnam Ji College of Education
शाह सतनाम जी कॉलेज आफ एजुकेशन दीपावली महोत्सव का आयोजन
सरसा (सच कहूँ न्यूज)। शाह सतनाम जी कॉलेज आफ एजुकेशन (shah Satnam Ji College of Education) में दीपावली के उपलक्ष पर साहित्यिक और ललित कला संगठन के सौजन्य से बुधवार को एक दिवसीय दीप सज्जा, थाली सज्जा और रंगोली बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ कॉलेज प्रशासिका डॉ. चरणप्रीत कौर और प्राचार्या डॉ. रजनी बाला ने किया। निर्णायक मंडल की भूमिका डॉ. रणजीत सिंह, डॉ. मोना सिवाच, डॉ. मीनाक्षी, करिंदर पाल, हरपाल कौर व गुरजोत कौर ने निभाई। प्रतियोगिता में बीएड,एमएड और डीएलएड के छात्रों ने भाग लिया।
दीपावली का त्यौहार सभी के जीवन में खुशी प्रदान करता है
कॅलेज प्रशासिका ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि दीपावली का त्यौहार सभी के जीवन में खुशी प्रदान
करता है। नया जीवन जीने का उत्साह प्रदान करता है। भारतीय त्योहार हमारी सभ्यता, संस्कृति व सौहार्द के प्रतीक हैं। इसलिए त्योहारों को खुशी व उल्लास से मनाना चाहिए। अंत में प्राचार्या ने छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कॉलेज में होने वाली प्रतियोगिताओं का मकसद आपके अंदर छिपी प्रतिभा को बाहर निकाल उसका आकंलन करना है। इसलिए प्रत्येक विद्यार्थी को कॉलेज में होने वाली प्रत्येक गतिविधि में भाग लेना चाहिए। इस मौके पर सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें:-जितना खुबसूरत चेहरा, उतनी खुबसूरत है Saint dr. MSG की आवाज…
यह रहे परिणाम
- दीप सज्जा: रीतिका बीएड प्रथम, किरण द्वितीय व अंजलि एमएड तृतीय।
- थाली सजा: तनु डीएलएड प्रथम व रीतिका द्वितीय
- रंगोली बनाओ: अमनदीप कौर डीएलएड प्रथम, रीद्धि और नीतू द्वितीय व स्वाति बीएड तृतीय
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें