इस्तीफा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन लाल सैनी को भेज दिया | Habibur Rahman
जयपुर (एजेंसी)। राजस्थान में आगामी सात दिसम्बर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए टिकट नहीं मिलने पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नागौर विधायक हबीबुर्रहमान (Habibur Rahman) ने भी नाराज होकर पार्टी से इस्तीफा दे दिया हैं।
हबीबुर्रहमान ने अपना इस्तीफा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन लाल सैनी को भेज दिया हैं। उन्होंने नागौर से ही चुनाव लड़ने का दावा भी किया है। उल्लेखनीय है कि सोमवार को जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भूजल मंत्री सुरेन्द्र गोयल ने भी भाजपा की जारी पहली सूची में टिकट नहीं मिलने पर पार्टी से इस्तीफा दे दिया और निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया था।
इसके अलावा अजमेर जिले में किशनगढ़ विधानसभा से विधायक भागीरथ चौधरी को टिकट नहीं मिलने पर कार्यकतार्ओं ने जयपुर में विरोध प्रदर्शन किया था। इसी तरह कोटा जिले में रामगंजमंडी से विधायक चंद्रकांता मेघवाल, सागवाड़ा विधायक अनीता कटारा, डूंगरपुर विधायक देवेन्द्र कटारा तथा सादड़ी विधायक गौतम दक टिकट नहीं मिलने पर अपनी नाराजगी जता चुके हैं।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो।