संगरूर के 14 गांवों में बनेंगे जिम व लगेंगी लाईटें

Development Work

प्रति गांव पर सरकार एक-एक करोड़ रुपये करेगी खर्च | Development Work

  • प्रकाश उत्सव को लेकर सरकार देना चाहती है ग्रामीणों को तोहफा
  • 20 अक्टूबर तक कार्य मुकम्मल होने की उम्मीद

संगरूर (सच कहूँ/गुरप्रीत सिंह)। जिला संगरूर के अन्य गांवों में भले ही बड़े स्तर पर (Development Work) बुनियादी सुविधाओं की भी कमी है लेकिन जिला संगरू र का 14 गांवों में बड़े स्तर पर विकास कार्य चल रहे हैं। इन गांवों के निवासी गांवों में चल रहे बड़े स्तर पर विकास कार्यों से बेहद खुश हैं। जानकारी मुताबिक जिला संगरूर के 14 गांव सामूहिक विकास के लिए चुने गए हैं, जिनपर पंजाब सरकार द्वारा प्रति गांव 1-1 करोड़ रुपऐ खर्च किये जा रहे हैं। पहले पड़ाव के अधीन जिला संगरूर के 6 गांव कमालपुर, अकोई साहिब, मंगवाल, बहादरपुर, कांझला तथा गहिला का चुनाव किया गया।

इन गांवों के विकास कार्य अंतिम पड़ाव पर हैं तथा 20 अक्टूबर तक कार्य मुकम्मल होने की उम्मीद है। इसी तरह दूसरे पड़ाव के अधीन जिले के 8 गांवों का चुनाव सभ्याचारक मामलों के बारे में विभाग द्वारा की गई है। जिनमें भलवान, भदलवड, खेड़ी जट्टां, ढढोगल, भसौड़, घनौड़ जट्टां खुराणा तथा मस्तुआना शामिल हैं।

इन गांवों में भी विकास कार्य शुरू करवाए जा चुके हैं, जिनको 15 नवंबर तक पूरा करने लक्ष्य दिया गया है।  प्रशासन इन विकास कार्यों की सप्ताहिक समीक्षा की जा रही है ताकि जो यह कार्य समय पर पूरे करवाकर संबंधित गांवों के निवासियों को श्री गुरू नानक देव जी के 550 वें प्रकाश पर्व का तोहफा दिया जा सके।

पार्क, जिम, सीसीटीवी कैमरों से लैस होंगे गांव | Development Work

जिले के इन 14 गांवों में पार्क, जिम के लिए कमरों की उसारी, गुरुद्वारों को जाने वाले रास्तों का सुधार, गांवों में सीसीटीवाी कैमरे, स्ट्रीट लाईटें, आंगनबाड़ी सैंटरों का निर्माण, तालाबों का नवीनीकरण तथा सुधार, स्टेडियमों का निर्माण, पशु अस्पताल, सिविल अस्पताल तथा गांवों में पहले से मौजूद बुनियादी ढांचे की मरम्मत तथा संभाल जैसे विकास कार्य करवाए जा रहे हैं, जिनसे गांवों की नुहार बदल जाएगी। गांव मंगवाल के हरिंदर सिंह ने बताया कि बहुत खुशी की बात है कि हमारे गांव इन कामों में पूर्ण सहयोग कर रहे हैं। इन कार्यों से गांव वासियों तथा युुवाओं को इसका काफी फायदा होगा। इस अवसर पर कार्यकारी इंजीनियर पंचायती राज्य रणजीत सिंह शेरगिल ने बताया कि उपरोक्त विकास कार्य पंचायती राज्य विभाग द्वारा पूरी तेजी से कराए जा रहे हैं तथा अगले महीने इन गांववासियों को गुरु पर्व का तोहफा मिल जाएगा।

विकास कार्यों पर निरंतर रखी जाएगी नजर: डीसी | Development Work

  • संगरूर के डिप्टी कमिश्नर घनश्याम थोरी ने बताया कि जिला संगरूर के इन गांवों
  • में बड़े स्तर पर विकास कार्य करवाए जा रहे हैं।
  • उन्होंने बताया कि हर रोज इन गांवों में चल रहे कार्य की समीक्षा की जा रही है
  • जो कमियां नजर आ रही हैं उन्हें तुरंत दूर किया जा रहा है।
  • उन्होंने कहा कि गांववासियों में भी इन विकास कार्यों को लेकर उत्साह है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।