नई दिल्ली (एजेंसी)। बीती रात दक्षिण दिल्ली के ग्रेटर कैलाश-1 में एक जिम मालिक (35) की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई। गंभीर रूप से घायल नादिर शाह को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। Delhi Murder
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, शाह जब जिम से बाहर निकले, तभी उन्हें गोली मार दी गई, जिसकी सूचना पुलिस को रात करीब 10:40 बजे फोन पर मिली। पुलिस ने सूचना के आधार पर जांच शुरू कर दी है। रिपोर्ट में दक्षिण दिल्ली के जिला पुलिस आयुक्त (डीसीपी) अंकित चौहान ने कहा कि मर्डर के लिए 7 से 8 गोलियां चलाई गई। निगरानी और अन्य उद्देश्यों के लिए 5 टीमें गठित कर दी गई हैं। जांच करने पर ही मामले पर स्पष्टीकरण दिया जा सकेगा।
लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से संबंध | Delhi Murder
लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के गोल्डी बरार के करीबी सहयोगी रोहित गोदारा ने सोशल मीडिया पोस्ट में हत्या की जिम्मेदारी ली है। रोहित गोदारा ने कहा कि उसने नादिर शाह की हत्या का आदेश तब दिया जब तिहाड़ जेल में बंद उसके सहयोगी समीर बाबा ने उसे संदेश भेजा कि शाह उनके व्यापारिक सौदों में बाधा डाल रहा है। पोस्ट में लिखा है, ‘‘अगर कोई और ऐसा करने की हिम्मत करेगा, तो उसका भी यही हश्र होगा।’’
सीसीटीवी फुटेज से खुलासा
रिपोर्ट के अनुसार घटना का सीसीटीवी फुटेज से खुलासा हुए है जिसमें चेकर्ड शर्ट पहने एक व्यक्ति नादिर शाह के पास आता हुआ दिखाई देता है और गोलीबारी शुरू कर देता है। इसके बाद शूटर कुछ मीटर दूर खड़ी मोटरसाइकिल पर चढ़कर फरार हो जाता है। रिपोर्ट में कहा गया है कि मौके पर गोलियों के खोल और खाली कारतूस भी मिले हैं। मीडिया रिपोर्ट में डीसीपी के हवाले से बताया गया, ‘‘हमलावर दोपहिया वाहन पर सवार होकर आए, शाह पर गोलियां चलाईं और फरार हो गए। इस दौरान शाह के दोस्त उसे तुरंत अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।’’
नादिर शाह पर कई आपराधिक मामले दर्ज | Delhi Murder
पुलिस के अनुसार, दुबई में कारोबार करने वाले नादिर शाह के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज थे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, वह मुखबिर के तौर पर भी काम करता था और दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को जानता था।
Arvind Kejriwal Bail Plea: अरविंद केजरीवाल की जमानत को लेकर सुप्रीम कोर्ट का आया बड़ा फैसला!