चीन में खेल प्रेमियों के लिए जिम खुले

Gym

नेनिंग (एजेंसी)। कोरोना को स्त्रोत देश चीन में कोरोना मामलों में कमी आने के बाद अब चीन के कम जोखिम वाले क्षेत्रों में अधिकतर जिम को खेल प्रेमियों के लिए खोल दिया गया है। चीन में कोरोना के बाद से जिम को बंद कर दिया गया था, लेकिन चीन में कोरोना के मामलों में कमी आयी है और जिम तथा अन्य खेल हाल को खेल प्रेमियों के लिए खोल दिया गया है। जिम खुलने के बाद ली निंग स्पोर्ट्स पार्क में करीब 2500 लोग आये, हालांकि जनवरी के मुकाबले यह संख्या 70 फीसदी कम है।

हर स्थल रोजाना सेनेटाइज

आने वाले लोगों को साफ तौर पर कहा गया है कि वे पहले फोन या आनलाइन अपने सही नाम के साथ पंजीकरण करवाएं और अपने तापमान की भी जानकारी दें। हर स्थल को रोजाना सेनेटाइज किया जाता है। फिलहाल लोगों की संख्या को सीमित रखा जा रहा है। चीन में फिटनेस सेंटर में व्यक्तिगत कोचिंग की मांग बढ़ गयी है। चीन में धीरे-धीरे सार्वजानिक स्थलों और जिम्नेजियम को खोला जा रहा है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।