शहरी स्थानीय निकाय विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ की बैठक
-
स्पीकर बोले- नगर निगमों को हुआ करोड़ों का नुकसान
चंडीगढ़ (अनिल कक्कड़)। हरियाणा विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता (Gyan Chand Gupta) ने शहरों के लिए विज्ञापन नीति बनाने में ढिलाई बरतने वाले अधिकारियों पर सख्ती दिखाई है। इस सिलसिले में उन्होंने हरियाणा विधान सभा सचिवालय में बुधवार को शहरी स्थानीय निकाय विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर जवाब तलब किया। विधान सभा अध्यक्ष ने कहा कि उन्हें जानकारी मिली है कि विज्ञापन नीति बनाने में देरी के कारण प्रदेश के नगर निगमों को करोड़ों रुपये का आर्थिक नुकसान हुआ है।
गुप्ता (Gyan Chand Gupta) ने संकेत दिए कि जिम्मेदार अधिकारियों की जवाबदेही सुनिश्चित की जाएगी और जरूरत पड़ी तो इस मामले को विधान सभा की लोक लेखा समिति के समक्ष रखा जाएगा। बैठक में महानगरों में एलईडी लाइटों के सेंट्रलाइजेशन का मामला भी उठा। इस योजना के तहत हरियाणा के सभी शहरों में एक समान एलईडी आधारित लाइटें लगाई जानी हैं। विधानसभा अध्यक्ष ने सीएनजी आधारित कचरा निस्तारण प्लांटों का भी ब्योरा लिया।
बैठक में पंचकूला नगर निगम के मेयर कुलभूषण गोयल, शहरी स्थानीय निकाय विभाग के प्रधान सचिव अरुण गुप्ता, निदेशक दुष्यंत कुमार बहरा, अतिरिक्त निदेशक वाईएस गुप्ता, पंचकूला नगर निगम के आयुक्त धर्मवीर सिंह, सीटीपी सतीश पराशर, अधीक्षक अभियंता विजय गोयल समेत अनेक अधिकारी मौजूद रहे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।