अध्यापकों की कमी को लेकर ग्रामीण और छात्र बिफरे
-
ग्रामीणों की चेतावनी, जब तक नहीं आएगें शिक्षक जारी रहेगा धरना
झज्जर (सच कहूँ/संजय भाटिया)। हरियाणा भर के सरकारी स्कूलों में स्टॉफ की कमी को लेकर ग्रामीणों द्वारा स्कूलों पर ताला लगाने का क्रम निरन्तर जारी है। बुधवार को झज्जर में भी एक गांव में ग्रामीण स्टॉफ की कमी को लेकर बिफर गए। उन्होंने स्कूली बच्चों के साथ मिलकर शासन और प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए स्कूल पर ताला लगा दिया और मुख्य गेट के बाहर धरने पर गए। यहां उन्होंने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। ग्रामीणों ने चेतावनी भी दी कि यदि उनकी मांग पूरी नहीं की जाती है तो उनका विरोध यंू ही जारी रहेगा। तालाबंदी किए जाने की खबर जैसे ही प्रशासन को मिली तो प्रशासन ने त्वरित कार्यवाहीं के तहत विभाग के खंड शिक्षा अधिकारी जसवन्त सिंह को मौके पर भेजा। उन्होंने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर स्कूल का ताला खुलवाने का प्रयास किया,लेकिन ग्रामीण नहीं माने। ग्रामीणों का कहना था कि जब तक स्कूल का स्टॉफ पूरा नहीं भेजा जाता तब तक यूं ही उनका विरोध जारी रहेगा। इस दौरान मीडिया के रूबरू हुए खंड शिक्षा अधिकारी जसवन्त सिंह ने यह तो माना कि स्कूल में स्टॉफ की कमी है। लेकिन उन्होंने इतना जरूर कहा कि स्कूल में केवल एक विषय का अध्यापक नहीं है।
यह भी पढ़ें:– हटाए गए कर्मचारियों की दोबारा नियुक्ति ना होने पर बिफरे सफाई कर्मचारी
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।