गुटेरेस ने की माली में शांति सैनिकों पर हमले की निंदा

Attack

संयुक्त राष्ट्र 24 फरवरी (एजेंसी)

संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने माली के सिबी इलाके में संयुक्त राष्ट्र बहुआयामी एकीकृत स्थिरीकरण मिशन (एमआईएनयूएसएमए) के सैनिकों पर हमले की कड़ी निंदा की है। इस हमले में गिनी के तीन शांति सैनिक मारे गये और कई अन्य घायल हो गये। गुटेरेस के प्रवक्ता ने शनिवार को कहा, “संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने शोकसंतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। उन्होंने गिनी की सरकार और वहां के लोगों के साथ एकजुटता भी जतायी है।

उन्होंने चेतावनी दी कि संयुक्त राष्ट्र के शांति सैनिकों पर किसी किस्म का हमला युद्ध अपराध माना जाएगा और माली सरकार से दोषियों की पहचान और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ने का आह्वान किया।” प्रवक्ता ने कहा, “श्री गुटेरेस ने कहा कि माली में शांति स्थापना के प्रयासों में सरकार और जनता को सहयोग करने के लिए एमआईएनयूएसएमए की प्रतिबद्धता जारी रहेगी।” गौरतलब है कि मध्य और उत्तरी माली में आतंकवादी संगठन अल कायदा और इस्लामिक स्टेट से जुड़े सशस्त्र जिहादी समूहों के साथ लड़ाई के लिए संयुक्त राष्ट्र के शांति सैनिक और फ्रांसीसी सुरक्षा बल तैनात है।

 

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।