मुकेश इन्सां को चुना ब्लॉक श्री जलालआणा साहिब का नया प्रेमी सेवक
ओढां (सच कहूँ/राजू)। ब्लॉक रोड़ी के गांव बप्पां में स्थित एमएसजी डेरा सच्चा सौदा व मानवता भलाई केन्द्र तथा ब्लॉक श्री जलालआणा साहिब के गांव लक्कड़ांवाली में स्थित एमएसजी डेरा सच्चा सौदा व मानवता भलाई केन्द्र निरंकारपुर धाम में ब्लॉक स्तरीय नामचर्चाओं का आयोजन किया गया। भीषण गर्मी की परवाह किए बगैर दोनों ही नामचर्चाओं में काफी संख्या में साध-संगत ने शिरकत कर गुरुयश का लाभ उठाया। नामचर्चाओं की शुरूआत बेनती भजन के साथ हुई। जिसके उपरांत कविराजों ने सुंदर-सुंदर भजनों द्वारा गुरुयश गाया। बप्पां नामचर्चा में ब्लॉक प्रेमी सेवक पवन इन्सां ने समस्त साध-संगत का नारा लगाकर नामचर्चा में स्वागत किया। Sirsa News
नामचर्चा के दौरान ब्लॉक में ग्रामीण स्तर पर बनाई गई सेवादार कमेटियों का पुनर्गठन किया गया। 85 मेंबर सेवादारों ने कहा कि कमेटियां गठन करने का मकसद सिर्फ साध-संगत को जोड़कर रखना एवं मानवता भलाई कार्यांे को गति देना है। उन्होंने सभी सेवादारों से आह्वान किया कि उन्हें जो सेवा सौंपी गई है, उसमें भागेदारी निभाकर मानवता भलाई कार्यांे को बढ़-चढ़कर गति दें। वहीं लक्कड़ांवाली में आयोजित नामचर्चा की शुरूआत प्रेमी सुरजीत इन्सां ने करवाई। इस मौके पर उन्होंने साध-संगत को मानवता भलाई कार्यांे एवं पशु-पक्षियों के लिए चोगे-पानी का प्रबंध करने की बात कही। Naamcharcha
ब्लॉक में ग्रामीण स्तरीय कमेटियों का पुनर्गठन किया
इस नामचर्चा में भी ब्लॉक में ग्रामीण स्तरीय कमेटियों का पुनर्गठन किया गया। सभी सेवादारों ने सेवा का जोश दिखाते हुए हाथ खड़े कर ये प्रण लिया कि वे सेवा-सुमिरन में बढ़-चढ़कर भाग लेते हुए पूज्य गुरु जी के वचनों पर शत-प्रतिशत अमल करेंगे। नामचर्चा में ब्लॉक प्रेमी सेवक की सेवा मंडी कालांवाली निवासी प्रेमी मुकेश इन्सां को सौंपी गई।
इससे पहले ये सेवा प्रेमी सुरजीत इन्सां के पास थी। उन्हें 85 मेंबर कमेटी में शामिल किए जाने के बाद ये पद रिक्त हो गया था। इस दौरान साध-संगत ने तालियां बजाकर जोरदार नारा लगाते हुए नए प्रेमी सेवक मुकेश इन्सां को बधाई दी। प्रेमी मुकेश इन्सां ने नारा लगाते हुए साध-संगत को आश्वस्त किया कि वे समस्त साध-संगत को जोड़कर रखते हुए सेवा-सुमिरन को गति देंगे। 85 मेंबर सुरजीत इन्सां ने ब्लॉक की समस्त साध-संगत का नारा लगाकर आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने ब्लॉक में रहकर पहले भी यथासंभव सेवा की थी और भविष्य में भी इसी तरह करते रहेंगे। Sirsa News
कल्याण नगर व नाथूसरी चौपटा के शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर विंग के सेवादार नहर में उतरे और…