कृष्णा देवी गुरूकुल इंटरनेश्नल स्कूल में मनाया गुरूपर्व

uklana

सच कहूँ/कुलदीप स्वतंत्र
उकलाना। कृष्णा देवी गुरूकुल इंटरनेश्नल स्कूल में श्री गुरू नानक देव जी के जन्म दिवस के अवसर पर विशेष सभा का आयोजन किया गया। विशेष सभा का संचालन कक्षा 11वीं के छात्रों ने किया और गुरूपर्व के महत्व को दर्शाया। सभा का आरम्भ इक ओंकार के गायन के साथ हुआ। कक्षा 11 वीं के छात्र गुरूशरण ने श्री गुरू नानक देव जी से सम्बन्धित प्रश्नोतरी से सबका ज्ञान वर्धन किया व छात्र जपमन ने पंजाबी भाषा में श्री गुरू नानक देव जी के जीवन परिचय से परिचित कराया। इस विशेष अवसर पर कक्षा पहली से पाँचवी के छात्रों का ज्ञानवर्धन हेतु गुरूद्वारे का शैक्षिक भ्रमण कराया गया। जिससे बच्चों ने विभिन्न धार्मिक व सांस्कृतिक विभिन्नता को जाना एवं अनेकता में एकता का पाठ पढ़ा। प्रधानाचार्य जय प्रकाश पाण्डेय ने सभी को गुरूपर्व की शुभकामनाएँ दी। विद्यालय की मुख्य प्रशासिका काजल धायल ने कहा कि विद्यालय भी एक लघु समाज की तरह है। अत: यहाँ पर भी सभी को सर्वधर्म समभाव की शिक्षा दी जाती है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।