Gurugram: निगम नहीं कुछ कर पाया तो लोगों ने मंदिर बना अवैध खत्ता बंद कराया

Gurugram
Gurugram: निगम नहीं कुछ कर पाया तो लोगों ने मंदिर बना अवैध खत्ता बंद कराया

गुरुग्राम संजय कुमार मेहरा। शहर में कोई भी कहीं भी गंदगी डालकर चलता बनता है। अपने घरों से गंदगी, कूड़े से भरी थैलियां लाते हैं और सडक़ों पर फेंक कर चलते जाते हैं। लोगों की देखा-देखी और लोग भी वहां पर गंदगी डालते हैं और देखते ही देखते वहां रोजाना कूड़ा के ढेर लगे रहते हैं। इस तरह से अवैध खत्ते बनाकर गंदगी डालने वालों को रोकने के लिए वैसे तो नगर निगम ने जुर्माना लगाने जैसी बातें कहीं, लेकिन कोई फायदा नहींं हुआ। ऐसे लोगों पर भगवान ने ही अंकुश लगा दिया।

आपके बता दें कि शहर में कई जगह ऐसी हैं, जहां पर बीच सडक़ गंदगी डाली जाती है। इनमें से कुछ जगह पर लोगों ने गंदगी डालने वालों को रोकने के लिए भगवान का सहारा लिया है। मार्केट के लोगों ने मिलकर अवैध रूप से गंदगी डाले जाने वाले स्थानों पर मंदिर बना दिये। पटौदी चौक से पटौदी रोड की तरफ चलते समय कई साल से गंदगी सडक़ के बीच में ही डाली जाती थी। गंदगी बिखरे नहीं, इसके लिए नगर निगम द्वारा वहां पर बड़े डस्टबिन भी रखवाए गए। फिर भी गंदगी सडक़ पर ही फैली रहती। दुकानदार भी परेशान थे।

गंदगी वहां पर न डले, इसके लिए लोगों ने उस जगह पर मंदिर बना दिया है। रोजाना सुबह-शाम वहां पर पूजा-पाठ किया जाता है। नियमित सफाई भी की जाती है। मंदिर बनाने के बाद से वहां पर लोग अवैध रूप से गंदगी डालने से कतरा रहे हैं। इसी तरह से पटौदी चौक से मदनपुरी की तरफ शमशान घाट के सामने भी बीच सडक़ गंदगी डाली जाती थी। वहां भी लोग गंदगी, बदबू से परेशान थी। वहां पर भी लोगों ने बीच सडक़ मंदिर बना दिया। वहां पर नियमित पाठ-पूजा, आरती होती है। अब लोगों ने मंदिर देखकर वहां गंदगी डालनी बंद कर दी है। इससे कहा जा सकता है कि कार्रवाई करने जैसी बातें कहकर नगर निगम भले ही इन अवैध खत्तों को बंद ना करवा पाया हो, लेकिन भगवान ने उन्हें बंद करवा दिया है।