गुरुग्राम विश्वविद्यालय की पहली मेरिट सूची जारी

Gurugram Universitys first merit list released

95.6 प्रतिशत रही आल इंडिया श्रेणी का कट ऑफ़

गुरुग्राम (सच कहूँ न्यूज)। गुरुग्राम विश्वविद्यालय में यूजी पाठ्यक्रमों के लिए पहली कट ऑफ़ जारी कर दी है। यूजी पाठ्यक्रमों में बीटेक, बीपीटी, एमबीए-5 वर्ष व एमकॉम-5 वर्ष में दाखिला लेने के लिए जिन छात्रों की ओर से आवेदन किया गया है, उनकी 12वीं के स्कोर के आधार पर कट ऑफ़ बनाई गई है। एमकॉम 5 वर्ष के लिए ऑल इंडिया कैटेगरी में 95.6 प्रतिशत पर कट ऑफ़ रही, हरियाणा जनरल कैटेगरी में 92.6, एससी कैटेगरी के लिए 86.6 कट ऑफ़ रही। एमबीए 5 वर्ष के लिए ऑल इंडिया कैटेगरी में 97.20 कट ऑफ़ रही, हरियाणा जनरल कैटेगरी में 91.8, एससी कैटेगरी के लिए 82 प्रतिशत पर कट ऑफ़ रही। बीटेक के लिए ऑल इंडिया कैटेगरी में 98 प्रतिशत पर कट ऑफ़ रही, हरियाणा जनरल कैटेगरी में 94.8, एससी कैटेगरी के लिए 89.4 कट ऑफ़ रही। बीपीटी के लिए ऑल इंडिया कैटेगरी में 91.6 प्रतिशत पर कट ऑफ़ रही, हरियाणा जनरल कैटेगरी में 87.8, एससी कैटेगरी के लिए 81 प्रतिशत पर कट ऑफ़ रही। एमकॉम -5 वर्ष व एमबीए-5 वर्ष की सभी 40-40 सीटों पर जबकि बीटेक, बीपीटी की सभी 60-60 सीटों पर हर श्रेणी से मेरिट लिस्ट गुरुग्राम विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर डाल दी गई है। चयनित छात्र 7 सितंबर तक ऑनलाइन फीस जमा करवा सकते हैं। यूजी पाठ्यक्रमों की दूसरी मेरिट लिस्ट 10 सितंबर को जारी की जाएगी। तीसरी कट ऑफ़ 16 सितंबर को जारी की जाएगी। वहीं पीजी कोर्सेस के लिए एडमिशन फार्म भरने की प्रक्रिया जारी है। अब तक 7 हजार से ज्यादा आवेदन आ चुके हैं। पीजी कोर्सेस में दाखिले के लिए आखिरी तारीख 15 अक्टूबर है जबकि पहली मेरिट लिस्ट 26 अक्टूबर को जारी की जाएगी। गुरुग्राम विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. मार्कण्डेय आहूजा ने कहा कि विश्वविद्यालय की ओर से यूजी पाठ्यक्रमों की पहली मेरिट लिस्ट जारी कर दी गई है। छात्रों को मेरिट के आधार पर लिस्ट में रखा गया है। वेबसाइट पर जाकर छात्र अपना नाम चेक कर सकते हैं। छात्रों को 3 दिन का समय दिया गया है। सोमवार शाम 4 बजे तक छात्र ऑनलाइन फीस जमा करवाकर अपनी सीट पक्की कर सकते हैं। सीटें बाकी रहने के आधार पर ही अगली लिस्ट जारी की जाएगी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।