एक ही रात में 10 युवकों की मौत से गुरुग्राम गमगीन

death of 10 youths

नशे में चूर रईसजादे ने तेज रफ्तार कार से रौंद चार लोग मार डाले

  • डीएलएफ फेज-1 स्थित गोल्फ कोर्स रोड की है घटना

  • रेस्टोरेंट से काम खत्म करके बाइक पर घर जा रहे थे चार व्यक्ति

  • दूसरे हादसे में जन्मदिन की पार्टी मनाकर लौट रहे युवकों की गाड़ी का हुआ एक्सीडेंट

गुरुग्राम (सच कहूँ/संजय मेहरा)। वीरवार की सुबह गुरुग्राम के लिए कई दुखद समाचार लेकर आई। यहां तीन हादसों में 10 युवकों की दर्दनाक मौत (Death of 10 Youths) हो गई। एक दुर्घटना रईसजादे की तेज रफ्तार कार की टक्कर से हुई तो एक दुर्घटना कार की ट्रक के साथ टक्कर में हुई। तीसरी दुर्घटना में रेल से कटकर एक युवक की मौत के रूप में हुई।

जानकारी के अनुसार बुधवार-वीरवार की आधी रात के बाद डीएलएफ फेज-1 के एक स्थित कुतुब प्लाजा के रेस्टोरेंट में काम करने वाले गोविंद पटेल गोपाल, जितेंद्र मंडल व रजनीश मंडल काम खत्म करके दो बाइक पर सवार होकर अपने घर जा रहे थे। जब वे गोल्फ कोर्स रोड अर्जुन मार्ग के सामने पहुंचे तो एक स्कोडा रैपिड कार तेज गति से आ रही थी।

देखते ही देखते कार की टक्कर दोनों बाइक में हो गई। इस हादसे में दोनों बाइक के परखच्चे तो उड़े ही, साथ ही कार भी काफी क्षतिग्रस्त हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार चारों व्यक्ति उछलकर दूर जा गिरे। इनमें से एक की तो मौके पर ही मौत (Death of 10 Youths) हो गई। तीन घायलों को डब्ल्यू प्रतीक्षा अस्पताल में दाखिल कराया गया, जहां उपचार के दौरान तीनों की मौत हो गई। सभी की उम्र 21 से 25 साल के बीच बताई गई है।

गोविंद पटेल मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं, वहीं गोपाल उत्तराखंड के, जितेंद्र व रजनीश बिहार के रहने वाले बताए गए हैं। वे यहां रेस्टोरेंट में काम करते थे और किराए पर रहते हैं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने गाड़ी के चालक आरोपी को हिरासत में ले लिया। जिसकी पहचान हरीश उर्फ हर्ष के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके रक्त के नमूने लेकर जांच के लिए भेज दिए हैं।

जन्मदिन मनाने गए 5 युवकों की मौत

दूसरी दुर्घटना बिलासपुर के पास की है। यहां जन्मदिन की पार्टी मनाकर आ रहे पांच युवकों की सड़क हादसे में मौत हो गई। उनकी कार की टक्कर एक ट्रक से हुई। इस हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए। जिनसे भी कार की हालत देखी, वह दंग रह गया।

जानकारी के अनुसार मानेसर में एक कंपनी में काम करने वाले चंद्रमोहन, आशीष सिंह, भारत भूषण, प्रवीन शर्मा, संदीप जन्मदिन की पार्टी मनाने गाड़ी में सवार होकर गए थे। गुरुग्राम-जयपुर नेशनल हाइवे पर से जब वे पार्टी मनाकर वापस आ रहे थे तो उनकी कार की टक्कर एक ट्रक के साथ हो गई। ट्रक की टक्कर लगते ही कार डिवाइडर से टकराकर कई बार पलटी। इस दौरान पाँचों युवक बुरी तरह से घायल हो गए।

सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची और कार में फंसे युवकों को निकालने का प्रयास किया। पुलिस को इसमें कामयाबी नहीं मिली, क्योंकि वे बुरी तरह से कार में फंसे हुए थे। कार को काटने के लिए कटर मंगवाया गया। कड़ी मशक्कत के बाद पाँचों युवकों को बाहर निकाला और उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। अस्पताल में सभी को मृत घोषित कर दिया गया। बताया जा रहा है कि इनमें से चंद्रमोहन का जन्मदिन था। वह अपने साथियों के साथ जन्मदिन मनाने एक होटल में गया था। बताया जा रहा है कि संदीप की इसी माह शादी भी होने वाली थी।

रेल से कटकर युवक की मौत

तीसरा हादसा गुरुग्राम-रेवाड़ी रेल ट्रैक पर हुआ। यहां एक युवक ट्रेन के आगे आ गया। ट्रेन की गति अधिक होने के कारण उस युवक का शव काफी क्षत-विक्षत हो गया। शव के टुकड़े दूर-दूर तक जा गिरे। यहां तक कि उसके कटे हुए हाथ को कुत्ते उठा ले गए। शरीर के कई बाकी अंग भी अभी पुलिस को नहीं मिल पाए हैं। युवक की पहचान भी नहीं हो पाई है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।