गुरुग्राम जिला प्रशासन ने शुरू की नई पहल
-
आम लोगों को कोरोना संबंधी जानकारियां व्हाट्सएप पर भी उपलब्ध
गुरुग्राम (सच कहूँ न्यूज)। गुरुग्रामवासियों की कोरोना संबंधी जिज्ञासाओं के समाधान के लिए नई पहल शुरू की है। अब जिला वासी अपने मोबाइल पर व्हाट्सएप चैट के माध्यम से जानकारियां ले सकते हैं। हर व्यक्ति आज अपने मोबाइल पर व्हाट्सएप का प्रयोग कर रहा है इसलिए गुरुग्राम जिला प्रशासन ने व्हाट्सएप चैट बोट के माध्यम से लोगों को कोरोना के बारे में जागरूक करने का माध्यम अपनाया है।
लोग व्हाट्सएप मोबाइल एप्लीकेशन के इतने आदी हो चुके हैं कि उनके लिए व्हाट्सएप चैट बोट के माध्यम से जानकारी प्राप्त करना आसान होगा। गुरुग्राम जिला प्रशासन ने सूचनाओं के प्रसार का सरलीकरण कर दिया है। इस पहल के बारे में जानकारी देते हुए उपायुक्त डॉ. यश गर्ग ने बताया कि व्हाट्सएप चैट बोट शुरू करने के लिए व्यक्ति को केवल मोबाइल नंबर 96432-77788 पर व्हाट्सएप से एक मैसेज भेजना है। यह सुविधा शुरू हो जाएगी। उसके बाद आप चैट करते हुए समस्त जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक जिलावासी का जीवन अमूल्य है और जिला प्रशासन लोगों के स्वास्थ्य को लेकर किसी प्रकार का जोखिम नहीं उठाना चाहता। कोरोना को लेकर सोशल मीडिया आदि पर कई प्रकार की अफवाहें है, जिससे आमजन में भय का वातावरण बना हुआ है। ऐसे में जरूरी है कि लोगों तक कोरोना के बारे में सही जानकारी पहुंचाई जाए। इस सुविधा से कोरोना के बारे में शंकाओं का समाधान किया जाएगा।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।