75% आबादी के वैक्सीनेशन में गुरुग्राम देशभर में दूसरे स्थान पर

vaccination

 हरियाणा के 22 जिलों में रहा अव्वल

सच कहूँ/संजय मेहरा गुरुग्राम। कोरोना रोधी वैक्सीनेशन को लेकर मिलेनियम सिटी गुरुग्राम ने कई कीर्तिमान स्थापित किए हैं। पहले तो एक दिन में सबसे अधिक वैक्सीनेशन का रिकॉर्ड बनाया, अब जिले की 75 प्रतिशत आबादी को वैक्सीन लगाने वाले देश के तीन बड़े शहरों में गुरुग्राम दूसरे नंबर पर आया है। प्रदेश की बात करें तो गुरुग्राम हरियाणा के 22 जिलों में प्रथम स्थान पर है। इस उपलब्धि पर जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग का जोश और बढ़ गया है। गुरुग्राम जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा नित वैक्सीनेशन को लेकर नित्त नए प्रयोग किए जा रहे हैं। केन्द्रों पर वैक्सीनेशन के साथ-साथ ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन अभियान चलाकर अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाने का काम यहां किया गया। ऐसे ही वैक्सीनेशन करते हुए गुरुग्राम ने 75 फीसदी आबादी को वैक्सीनेशन के साथ देश के तीन बड़े शहरों में दूसरा नंबर हासिल किया है।

हेल्थ केयर, फ्रंट लाइन वर्कर्स के सहयोग का नतीजा

सिविल सर्जन डॉ. वीरेंद्र यादव ने इस उपलब्धि का श्रेय हेल्थ केयर वर्कर्स, फ्रंट लाइन वर्कर्स व हर जिलावासी को दिया है। उन्होंने कहा कि यह सभी लोगों के संयुक्त प्रयासों व कोरोना को हराने की जिद्द के कारण ही संभव हो आया है। सभी के सांझा प्रयास व लोगों की जागरुकता के चलते गुरुग्रामवासी जो ठान लेते वह करके दिखाते हैं। डॉ. यादव ने स्वास्थ्य विभाग की अपनी पूरी टीम की सराहना करते हुए कहा कि यह टीम के प्रत्येक व्यक्ति, जिसमें डॉक्टर्स, नर्सिंग स्टाफ, एएनएम, आशा वर्कर्स व आंगनवाड़ी कार्यकर्ता शामिल हैं।

ये जिले हैं अग्रणी:-देश के 22 बड़े शहरों में वैक्सीनेशन के मामले में इंदौर, कोलकाता, चेन्नई, बेंगलुरु शहरी, नोएडा, भोपाल, जयपुर, हैदराबाद, पुणे, मुंबई, सूरत, दिल्ली, विशाखापट्टनम, कानपुर, नागपुर, लखनऊ, कोयंबटूर, थाने, नॉर्थ 24 परगना अहमदाबाद तिरुवंतपुरम की तुलना में जिला गुरुग्राम अपनी आबादी का 75 प्रतिशत से अधिक लोगों का टीकाकरण करने में दूसरे स्थान पर कायम है। उपरोक्त 22 शहरों में केवल 3 शहर ही ऐसे हैं, जो 75 प्रतिशत नागरिकों का टीकाकरण कर चुके हैं। जिनमें जयपुर 90 प्रतिशत के साथ पहले स्थान पर है। जिला गुरुग्राम 82 प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर व इंदौर 80 प्रतिशत के साथ तीसरे स्थान पर है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramlink din , YouTube  पर फॉलो करें।