पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा ने सदर थाना से की इसकी शुरूआत
- गुरुग्राम के सभी पुलिस थानों में लगाए जा रहे हैं क्यूआर कोड
गुरुग्राम (सच कहूँ न्यूज)। Gurugram Police QR Code: पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर कोई भी नागरिक रेटिंग देना चाहता है तो अब उसे पुलिस थानों में जाकर किसी रजिस्टर में अपनी बात लिखने की जरूरत नहीं होगी। पुलिस थानों में लगे क्यूआर कोड को स्कैन करके वह अपने मोबाइल से ही पुलिस के लिए अपना मैसेज दे सकता है। इस सुविधा का शुभारंभ पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा ने किया।
पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा ने कहा कि गुरुग्राम के सभी पुलिस थानों में क्यूआर कोड लगाएं जाएंगे, जिसको स्कैन करके थाना में आने वाले विजिटर्स पुलिस के कार्यों की रेटिंग व अपने सुझाव डिजिटल रूप से सांझा कर सकेंगे। सीपी ने कहा कि पुलिस कार्यवाही को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए गुरुग्राम के सभी पुलिस थानों में क्यूआर कोड लगाए जाएंगे। Gurugram News
पुलिस थाना में पुलिस सहायता के लिए आने वाले विजिटर्स/पीड़ित/शिकायकर्ता इस क्यूआर कोड को स्कैन करके पुलिस कार्यवाही/सहायता से सम्बन्धित अपना फीडबैक दे सकेंगे। थानों में क्यूआर कोड लागकर शिकायतकर्ता से थाना पुलिस का फीडबैक लेने का मुख्य उद्देश्य लोगों की शिकायतों पर प्रभावी कार्यवाही कराना, पुलिस कार्यशैली की कमियों में सुधार करके प्रभावी कार्यशैली तैयार करना है।
क्यूआर कोड से इस तरह से दी जा सकेगी फीडबैक | Gurugram News
जब कोई व्यक्ति/शिकायतकर्ता पुलिस कार्यशैली/कार्यवाही के बारे में अपना फीडबैक देने के लिए थाने में लगे क्यूआर कोड को स्कैन करेगा तो आॅनलाईन एक पेज ओपन होगा, जिसमें स्टार के माध्यम से रेटिंग चुनने, शिकायतकर्ता का नाम, मोबाईल फोन नम्बर, शिकायत करने की दिनांक, शिकायत का प्रकार, सम्बन्धित पुलिस अधिकारी का नाम, अपने विचार, पुलिस थाने की साफ-सफाई, स्टॉफ उपलब्ध था या नहीं, स्टाफ द्वारा विजिटर की मदद की गई या नहीं व विजिटर की समस्या का समाधान हुआ या नहीं इत्यादि विकल्पों को चुनकर/दर्ज करके अपना फीडबैक/प्रतिक्रिया दे सकते हैं। दी गई प्रतिक्रिया/फीडबैक के बाद सभी थानों की कार्यवाही, व्यवहार का आंकलन किया जाएगा। उसके आधार पर पुलिस आयुक्त गुरुग्राम द्वारा निर्देश देकर पुलिस कार्यशैली में सुधार कराया जाएगा।
यह भी पढ़ें:– Credit Card Fraud: क्रेडिट कार्ड का बिल कम करवाने का झांसा देकर 1.49 लाख ठगने का आरोपी गिरफ्तार