- दो को गंभीर हालत में कराया गया अस्पताल में भर्ती
- पार्टी के बाद अलाव जलाकर क्लब में ही सो गए थे चार लोग
- महिला व पुरुष की हुई मौत, दो महिलाएं अस्पताल में हैं भर्ती
- गुरुग्राम के डीएलएफ फेज तीन के एक क्लब में हुआ हादसा
गुरुग्राम। डीएलएफ फेज 3 में एक क्लब में बर्थडे का जश्न मनाने आए क्लब मालिक (Gurugram) के दोस्त व एक युवती की संदिग्ध हालत में मौत हो गई, जबकि दो युवतियों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
रविवार रात को क्लब में जश्न मनाने के बाद चारों क्लब में ही सो गए थे। ठंड से बचने के लिए उन्होंने कोयले का अलाव बनाकर क्लब के अंदर ही रख लिया था। सोमवार दोपहर तक जब चारों नहीं उठे तो क्लब के कर्मचारियों को शक हुआ, जिसके बाद उन्हें उठाने की कोशिश की गई। जब वो नहीं उठें तो दरवाज़ा खेला गया। उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया। इसमें से क्लब मालिक के दोस्त और एक महिला को मृत घोषित कर दिया। जबकि दो महिलाओं को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया है।
महिला व पुरुष की हुई मौत, दो महिलाएं अस्पताल में हैं भर्ती |Gurugram
गुरुग्राम के डीएलएफ फेज-3 के नाइट राइडर क्लब के मालिक बताए जा रहे संजीव जोशी अपनी तीन महिला दोस्तों के साथ रविवार रात को बर्थडे पार्टी सेलिब्रेट करने के लिए नाइट क्लब में गए थे। यहां अत्याधिक शराब पीने के बाद वह चारों क्लब में ही सो गए थे। ठंड से बचने के लिए उन्होंने कोयले का अलाव जला लिया, लेकिन इस दौरान न तो कोई दरवाजा खोला गया और न ही कोई खिड़की। देर रात क्लब बंद करने के दौरान किसी भी कर्मचारी ने उन्हें नहीं उठाया।
सोमवार दोपहर तक जब यह लोग नहीं उठे तो एक कर्मचारी ने उन्हें उठाने का प्रयास किया, लेकिन उनकी हालत खराब मिली। इस पर उन्होंने तुरंत ही चारों को अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में संजीव व एक महिला दोस्त की मौत हो चुकी थी जबकि दो को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया है। मामला पुलिस के संज्ञान में आते ही जांच शुरू कर दी है।
विकास कौशिक, एसीपी डीएलएफ के मुताबिक | Gurugram
प्रथम दृष्टया अलाव के कारण कमरे की ऑक्सीजन खत्म हो गई होगी, जिसके कारण दम घुटने से इनकी मौत हुई है। क्योंकि न तो दरवाजा अंदर से बंद था और न ही किसी प्रकार की यहां मारपीट हुई है। ऐसे में माना जा रहा है कि कोयले के अलाव के कारण बनी गैस व कमरे की ऑक्सीजन खत्म होने के कारण ही यह हादसा हुआ है। फिलहाल शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो केगा।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।