Bribery Case: गुरुग्राम नगर निगम में क्लर्क रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार

Sirsa News
सरसा में बाइक चोरी करने के दो आरोपी धरे

Bribery Case: गुरुग्राम (सच कहूँ न्यूज़)। हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो की गुरुग्राम टीम द्वारा नगर निगम गुरुग्राम में तैनात क्लर्क लालचंद को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। आरोपी द्वारा शिकायतकर्ता से उसका स्ट्रीट वेंडर लाइसेंस रिन्यू करने के बदले में 15000 रुपए की रिश्वत की मांग की जा रही थी जिसे लेते हुए एसीबी की टीम ने उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। एंटी करप्शन ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि एसीबी की टीम को इस बारे में शिकायत प्राप्त हुई। शिकायतकर्ता ने बताया कि क्लर्क लालचंद नगर निगम गुरुग्राम में कार्यरत है। Gurugram News

Delhi Electric Vehicle Policy: इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी को लेकर दिल्ली सीएम आतिशी का बड़ा फैसला!

आरोपी क्लर्क द्वारा शिकायतकर्ता से स्ट्रीट वेंडर लाइसेंस रिन्यू करने के बदले में 15000 रुपए की रिश्वत की मांग की जा रही है। एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने सूचना के आधार पर आरोपी को पकड़ने के लिए योजना बनाई और तथ्यों की जांच पड़ताल करते हुए उसे पकड़ने में सफलता हासिल की। इस मामले में सभी आवश्यक सबूत जुटाते हुए जांच की जा रही है। यह पूरी कार्रवाई गवाहों के समक्ष पूरी पारदर्शिता के साथ की गई। इस मामले में आरोपी के खिलाफ गुरुग्राम के एंटी करप्शन ब्यूरो पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करते हुए उसकी गिरफ्तारी की गई है। Gurugram News

Free Medicine Scheme: अब मरीजों को नजदीकी अस्पतालों में निःशुल्क मिलेंगी सभी दवाइयां!