रेलवे सलाहकार सदस्य के अमित गोयल भी रहे मौजूद
- रेलवे स्टेशन को भव्य बनाने की योजना को भी किया सांझा
गुरुग्राम। (सच कहूँ न्यूज) गुरुग्राम के विधायक सुधीर सिंगला ने सोमवार को रेलवे स्टेशन का दौरा किया। उन्होंने स्टेशन पर स्वच्छता व अन्य व्यवस्थाओं, सुविधाओं का मुआयना किया। उनके साथ रेलवे सलाहकार सदस्य के अमित गोयल भी मौजूद रहे। रेलवे स्टेशन के फुटओवर ब्रिज के आसपास गंदगी को देखकर विधायक सुधीर सिंगला ने नाराजगी दिखाई। उन्होंने कहा कि सफाई का विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए। गुरुग्राम से हजारों लोग रोजाना ट्रेनों में सफर करते हैं। यह गंदगी स्टेशन का सौंदर्य बिगाड़ रही है। नियमित तौर पर यहां सफाई हो, स्टेशन अधीक्षक इस पर ध्यान दें। विधायक सुधीर सिंगला ने कहा कि रेलवे स्टेशन की बेहतरी के लिए जो भी कार्य हैं, वे रेल मंत्री में संज्ञान में लाकर पूरे करवाए जाएंगे। गुरुग्राम के धर्मप्रेमियों के अनुरोध पर विधायक सुधीर सिंगला ने कहा कि खाटू श्याम जी के लिए जन शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन में कम कोच हैं। उसमें 16 कोच हैं, जिनमें 6 कोच की बढ़ोतरी करके 22 करवाने के लिए रेल मंत्री से अनुरोध किया जाएगा।
यह भी पढ़ें:– सांसद रमेश कौशिक ने श्री राम पार्क के सौंदर्यकरण कार्य का किया शुभारंभ
उन्होंने कहा कि गुरुग्राम का रेलवे स्टेशन कायाकल्प के लिए पूरी तरह तैयार है। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इसे प्रमुखता पर रखा है। अधिक यात्रियों और ट्रेनों को संभालने के लिए रेलवे स्टेशन के बुनियादी ढांचे को नया रूप दिया जाएगा। इस परियोजना में चौथे रेलवे प्लेटफॉर्म का निर्माण, मौजूदा प्लेटफॉर्म का विस्तार, स्टेशन के प्रवेश और निकास बिंदुओं की संख्या में वृद्धि होगी। इस समय एक ही प्रवेश व निकास द्वार है। जयपुर-गुरुग्राम-दिल्ली रेल लाइन के विद्युतीकरण का काम पूरा हो चुका है। उन्होंने कहा कि रेल संपर्क में सुधार के लिए झज्जर तक विस्तार होने की उम्मीद है। गुरुग्राम की बढ़ती आबादी के साथ रेल मंत्री से मौजूदा रेलवे स्टेशन को विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचे के विकास के लिए अपग्रेड करने का भी खाका तैयार हो चुका है।
उन्होंने कहा कि रेलवे के क्षेत्र में बहुत तरक्की हुई है। रेलवे ट्रैक का विद्युतीकरण होने के बाद से तो यहां ट्रेनों की संख्या भी बढ़ेगी और गति भी बढ़ेगी। विधायक सुधीर सिंगला ने कहा कि गुरुग्राम का रेलवे स्टेशन हर मायने में अहम है। दिल्ली से निकलकर गुरुग्राम के रास्ते ट्रेनें विभिन्न क्षेत्रों में जाती हैं। ऐसे में रेलवे स्टेशन पर सुविधाओं को और अधिक बढ़ाया जाएगा। सुरक्षा व्यवस्था मजबूत होगी। रेलवे स्टेशन के पास राजेंद्रा पार्क में कई कालोनियां आती हैं। इन कालोनियों के लिए यहां एक फुटओवर ब्रिज बनाया गया है। भविष्य में यहां अंडरपास बनाने के भी प्रयास किए जाएंगे, ताकि लोगों को आवागमन में सुविधा हो सके। इस दौरान रेलवे स्टेशन अधीक्षक शंकर लाल मीणा, जीआरपी आफिसर रामफल, आरपीएफ नितिन मेहरा भी विधायक के साथ उपस्थित रहे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।