गुरुग्राम: रन फॉर जी-20 में उप-मुख्यमंत्री ने रस्साकसी में की जोर आजमाइश

Gurugram

जी-20 को लेकर राहगीरी कार्यक्रम का शुभारंभ करने पहुंचे दुष्यंत चौटाला

संजय कुमार मेहरा
गुरुग्राम। जी-20 के एंटी करप्शन वर्किंग गु्रप की एक से चार मार्च तक होने वाली बैठक की मेजबानी को लेकर साइबर सिटी में उत्साह नजर आने लगा है। रविवार को जिला प्रशासन द्वारा की सुबह रन फॉर जी-20 व राहगीरी इवेंट का आयोजन किया गया। उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने लेजर वैली ग्राउंड से रन फॉर जी-20 को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उप-मुख्यमंत्री ने राहगीरी इवेंट में डीसी निशांत कुमार यादव के बैडमिंटन भी खेला। साथ ही रस्साकशी के मुकाबले में भी हिस्सा लिया।

उन्होंने व्यापार केंद्र मार्ग पर आयोजित राहगीरी में मुख्य अतिथि के तौर पर भागीदारी की। डीसी निशांत कुमार यादव ने उप-मुख्यमंत्री का गुरुग्राम पहुंचने पर स्वागत किया। उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने रन फॉर जी-20 में पहुंचे युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत को दुनिया की बड़ी अर्थव्यवस्थाओं वाले देशों के समूह जी-20 की अध्यक्षता मिली है। जी-20 के एंटी करप्शन वर्किंग ग्रुप की बैठक एक मार्च से गुरुग्राम में होगी। देश की यह उपलब्धि हम सभी के लिए गर्व की बात है। गुरुग्राम को मिली मेजबानी का जोश हम सभी में नजर आना चाहिए।
उन्होंने रन फॉर जी-20 के प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि इस मैराथन में भाग लेने का जोश साल भर बना रहना चाहिए, ताकि दुनिया भर में गुरुग्राम की मेजबानी का संदेश पहुंच सके। उन्होंने रन फॉर जी-20 को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रन फॉर जी-20 मैराथन में हर आयु वर्ग के प्रतिभागियों ने भागीदारी की।

Gurugram-

इसके उपरांत उप मुख्यमंत्री व्यापार केंद्र मार्ग स्थित राहगीरी इवेंट में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे। जी-20 सम्मेलन को लेकर साइबर सिटी में जागरुकता कार्यक्रम के तहत जिला प्रशासन ने राहगीरी फाउंडेशन के सहयोग से यह इवेंट आयोजित किया था।

उन्होंने मंच से गुरुग्राम से शुरू हुए राहगीरी इवेंट की प्रशंसा करते हुए कहा कि अब यह कार्यक्रम देश भर में लोकप्रिय है। गुरुग्राम को हैपनिंग व खुशहाल बनाने के लिए राहगीरी की टीम आगे भी इसी जोश से काम करती रहे। इस इवेंट को सफल बनाने में रेजिडेंट्स की भूमिका महत्वपूर्ण है। इस इवेंट के जरिए गुरुग्राम से दुनिया भर में हैपिनेस, हेल्दी लाइफ स्टाइल व खुशहाली का संदेश पहुंचना चाहिए।

रन फॉर जी-20 व राहगीरी में बड़ी संख्या में साइबर सिटी के रेजिडेंट्स ने भागीदारी की। रन फॉर जी-20 में भागीदारी करने वाले प्रतिभागी लेजर वैली ग्राउंड से व्यापार केंद्र मार्ग पर आयोजित राहगीरी में पहुंचे। राहगीरी में नगाड़ा पार्टी, एरोबिक्स, जुंबा, रोड सेफ्टी, पेंटिंग, कठपुतली, जिम्नास्टिक, रस्साकशी, बैडमिंटन आदि खेल-कूद से जुड़ी गतिविधियों के साथ-साथ रेडक्रास, कलाग्राम आदि संगठनों की भूमिका सराहनीय रही। डीसी निशांत कुमार यादव ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट किया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।