कुरुक्षेत्र (सच कहूँ/देवीलाल बारना) डेरा सच्चा सौदा के ब्लॉक कुरुक्षेत्र के गांव बारना के प्राइमरी सरकारी स्कूल में सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान पूरे स्कूल की साफ-सफाई की गई। बता दें कि प्राइमरी स्कूल के हेड टीचर जसवीर सिंह ने साध-संगत के सामने मांग रखी थी कि उनके स्कूल में काफी घास फूस हो गया है जिसके कारण बरसात के मौसम में जहरीले जानवर व मच्छर भी पनप रहे हैं। ऐसे में स्कूल की सफाई करवाई जाए।
इसको देखते हुए साध-संगत ने स्कूल में जाकर सारे घास की कटिंग की व साफ सफाई की। भंगीदास कृष्ण कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि सेवादारों द्वारा अनेकों मानवता भलाई के कार्य किए जा रहे हैं इसी के तहत बुधवार को गांव बारना के सरकारी स्कूल में सफाई अभियान चलाया गया जिसमें गांव की साध-संगत ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और सरकारी स्कूल को चकाचक कर दिया।
सेवादार सुरेंद्र कुमार व सुखविंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया के भविष्य में भी साध-संगत द्वारा सरकारी स्कूल की सफाई का विशेष ध्यान रखा जाएगा ताकि मच्छरों के कारण बच्चे बीमारी का शिकार न हों। इस मौके पर पपिंदर सिंह, बलवान सिंह, अंकित, राहुल, अनमोल व फूलसिंह सहित अन्य सेवादार मौजूद रहे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।