बठिंडा (सच कहूँ/सुखनाम)। Guru Kashi University: गुरू काशी यूनिवर्सिटी के डायरैक्टोरेट ऑफ यूथ एंड कल्चर अफेयर द्वारा करवाए जा रहे तीन दिवसीय युवा मेले ‘एक्सप्लोरिका-2025’ के दूसरे दिन विभिन्न राज्यों के विद्यार्थियों द्वारा पेश किए गए लोकनाच ने मंच को ग्लोबल गांव बना दिया। इस मौके अमृत अग्रवाल चेयरमैन योजना व विकास बठिंडा ने मुख्य मेहमान, चांसलर गुरलाभ सिंह सिद्धू, प्रो. (डा.) पीयूश वर्मा उप-कुलपति व समूह प्रबंधक कमेटी के मैंबरों ने सम्मानित मेहमान के तौर पर शिरकत की। Bathinda News
अग्रवाल ने कहा कि जीकेयू के विद्यार्थियों ने इस मेले से कला की बुलन्दियों को छुआ है। उन्होंने विद्यार्थियों को देश व अपने विरसे से जुड़े रहने की अपील की। उन्होंने राज्य को नशा मुक्त व रंगला पंजाब बनाने के लिए सभी से सहयोग की अपील की। चांसलर सिद्धू ने कहा कि जीकेयू ने हैरीटेज कम्युनिटी कॉलेज कनाडा के सहयोग से नए आॅनलाईन डिग्री व डिप्लोमा कोर्स शुरू किए हैं, जिससे विद्यार्थी भारत में रहकर कनाडा की डिग्री व डिप्लोमा हासिल कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि इससे विद्यार्थियों को स्थानीय स्तर पर ही अंतर राष्ट्रीय शिक्षा सुविधाएं हासिल होंगी। उन्होंने कहा कि इस डिग्री या डिप्लोमा के बाद विद्यार्थी कनाडा की विभिन्न यूनिवर्सिटियों में उच्च शिक्षा के साथ साथ बहु-राष्टÑीय कम्पनियों में देश-विदेशोंं में रोजगार हासिल कर सकते हैं। Bathinda News
वहीं उप कुलपति डॉ. वर्मा ने विद्यार्थियों को अपने लक्ष्य और मजबूत करने के लिए कहा। उन्होंने विद्यार्थियों को यूनिवर्सिटी द्वारा शुरू किए कोर्सों में दाखिला लेकर अपना भविष्य उज्जवल करने के लिए प्रेरित किया। वहीं प्रबंधकों ने विजेता विद्यार्थियों को सम्मानित किया। Bathinda News
यह भी पढ़ें:– Bulldozer Action: नशा तस्करों की 2 अवैध इमारतों पर चला ‘बुल्डोजर’