सच कहूँ/मेवा सिंह, लम्बी/कबरवाला। ब्लॉक कबरवाला के गाँव माहूआणा निवासी डेरा सच्चा सौदा, सरसा के दृढ़विश्वासी डेरा श्रद्धालू प्रेमी गुरतेज सिंह (Gurtej Insan) इन्सां (84 वर्षीय) सुपुत्र स्वर्गीय शेर सिंह आज अपनी स्वांसों रुपी पूंजी पूरी कर मालिक के चरणों में जा विराजे। उन्होंने पूजनीय गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा चल रही मानवता और समाज भलाई की सेवा के अंतर्गत अपने जीते-जी मरणोपरांत मृतक शरीर को मेडिकल रिसर्च के लिए दान करने का फार्म भरा हुआ था।
उनकी इस अंतिम इच्छा को उनके अकेले सुपुत्र जगसीर सिंह और समूह परिवार ने अपनी सहमति के साथ ब्लॉक कबरवाला के जिम्मेवारों के सहयोग से मृतक शरीर को मेडिकल रिसर्च के लिए दान करवाया। सचखंडवासी गुरतेज सिंह (Gurtej Insan) इन्सां गाँव माहूआना के तीसरे और ब्लॉक कबरवाला के 7वें शरीरदानी बने हैं। उनकी अंतिम यात्रा से पहले उनके मृतक शरीर को फूलों के साथ सजाई गाड़ी में रखकर उनकी अंतिम यात्रा घर से शुरु होते हुए गाँव की मुख्य गलियों में से होती हुई गाँव माहूआना के बस अड्डे पर समाप्त हुई।
इससे पहले उनकी अंतिम यात्रा के दौरान उनकी अर्थी को सुपुत्र जगसीर सिंह के अलावा उनकी बेटियाँ वीरपाल कौर, कर्मजीत कौर और पुत्रवधू चरणजीत कौर ने भी कंधा देकर डेरा सच्चा सौदा, सिरसा की तरफ से ‘बेटा-बेटी एक समान’ समाज में जागरुकता लाने की मुहिम को आगे बढ़ाया। उनकी अंतिम यात्रा में शामिल समूह साध-संगत ने शरीरदानी गुरतेज सिंह इन्सां अमर रहे के नारे लगाए। इसके बाद समूह पारिवारिक सदस्यों, रिश्तेदारों, नगरवासियों ने भीगी आँखों के साथ शरीरदानी गुरतेज सिंह इन्सां के मृतक शरीर को के.एम. मेडिकल कॉलेज और अस्पताल पाली बुंगरा सोख रोड मथुरा (उतर-प्रदेश) के लिए मेडिकल रिसर्च के लिए रवाना किया।
इस मौके पर ब्लॉक भंगीदास सुलक्ष्क्खण सिंह इन्सां, ब्लॉक 15 मैंबरों में लछमण सिंह इन्सां, गुरचरन सिंह इन्सां, गुरप्रीत सिंह इन्सां, सुखबीर सिंह इन्सां, बलजीत सिंह इन्सां सेवा समिति सिरसा, शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर फोर्स विंग के जिम्मेदारों में रिंकू इन्सां, नवदीप इन्सां, बोहड़ सिंह इन्सां, भंगीदास रत्नजोत इन्सां, चमकौर सिंह इन्सां, दर्शन सिंह इन्सां, हरविन्दर कौर इन्सां, जिला सुजान बहन, परमजीत कौर, मनजीत कौर इन्सां, ब्लाक सुजान बहनें, गणमान्य लोगों जत्थेदार बलविन्दर सिंह, बलराज सिंह राजा माहूआना, अंतरप्रीत माहूआना आदि मौजूद थे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।