एमएम इंस्टीट्यूट आॅफ मेडिकल सार्इंस एंड रिसर्च मुलाना को किया दान | Body Donate
- ‘धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा’ के साथ शरीरदानी को अंतिम विदाई दी
सरसा (सच कहूँ न्यूज)। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणाओं पर चलते हुए ब्लॉक कल्याणनगर की गली नंबर 2 निवासी माता गुरशरणकौर इन्सां के मरणोपरांत उनके परिजनों ने मेडिकल शोध कार्यों हेतु सचखंडवासी का शरीरदान करवाया।
इस अवसर पर ब्लॉक की साध-संगत व रिश्तेदारों ने पवित्र नारे ‘धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा’ के साथ शरीरदानी को अंतिम विदाई दी। जानकारी के अनुसार माता गुरशरणकौर इन्सां बुधवार रात को अपनी सांसारिक यात्रा पूर्ण कर मालिक के चरणों में जा विराजी।
नेत्र उत्सर्जित कर आई बैंक में करवाए जमा | Eye Donate
माता जी ने जीते जी मरणोपरांत शरीरदान का फार्म भरा हुआ था। उनके मरणोपरांत उनके बेटे सुरजीत सिंह इन्सां ने उनके शरीरदान व नेत्रदान की इच्छा जताई। शाह सतनाम जी स्पैशेलिटी हॉस्पिटल से पहुंची चिकित्सकों की टीम ने माता जी के नेत्र उत्सर्जित कर आई बैंक में जमा करवाए, जहां ये दो अंधेरी जिंदगियों को रोशन करेंगे।
सचखंडवासी गुरशरण कौर अमर रहे के नारे लगाकर अंतिम दी विदाई
वहीं उनके पार्थिव शरीर को एमएम इंस्टीट्यूट आॅफ मेडिकल साइंस एंड रिसर्च मुलाना, अंबाला में मेडिकल शोध कार्य के लिए दान किया गया। इस मौके पर उपस्थित साध-संगत व रिश्तेदारों ने धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा व सचखंडवासी गुरशरण कौर अमर रहे के नारे लगाकर अंतिम विदाई दी।
ब्लॉक की काफी संख्या में साध-संगत व रिश्तेदार मौजूद
इस मौके पर 45 मैंबर मीना इन्सां, गोलो मासी, 15 मैंबर जसमेर इन्सां, शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर फोर्स विंग के जिम्मेवार प्रवीण इन्सां, निगरानी समिति के जिम्मेवार नंदलाल इन्सां के अलावा ब्लॉक की काफी संख्या में साध-संगत व रिश्तेदार मौजूद थे।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।