एसएफजे के निशाने पर सीएम भगवंत मान
पटियाला (सच कहूँ/खुशवीर सिंह तूर)। पाबन्दीशुदा संगठन सिक्ख फॉर जस्टिस के प्रमुख गुरपंतवंत सिंह पन्नू ने पटियाला के पत्रकारों को ईमेल भेजकर सीएम भगवंत सिंह मान को धमकी दी है कि मान एसएफजे के निशाने पर हैं। इधर इस धकमी के बाद पुलिस भी पूरी तरह चौकस हो गई है व गणतंत्र दिवस पर प्रबंधों में और सख्ती कर दी है। Punjab News
जानकारीर के अनुसार शनिवार सुबह 8 बजकर 42 मिनट पर पटियाला के चुनिंदा पत्रकारों को गुरपतवंत सिंह पन्नू ने ईमेल भेजी है। अंग्रेजी व पंजाबी में लिखा है कि पटियाला में 26 जनवरी को राष्ट्रीय ध्वज फहराने पहुंच रहे सीएम भगवंत मान निशाने पर होंगे। ईमेल में आगे लिखा है कि एसएफजे का जत्था पटियाला में है और 26 जनवरी को खालिस्तान के पर्चे बांटेगा।
पटियाला के पत्रकारों को भेजी ईमेल, एसएफजे का जत्था पटियाला में
पन्नू की इस धमकी के बाद पंजाब पुुलिस पूरी तरह चौकस हो गई है। पुलिस ने अपनी गश्त भी बढ़ा दी है व सुरक्षा प्रबंधों को और मजबूत कर दिया है। पटियाला रेंज के डीआईजी मनदीप सिंह सिद्धू व एसएसपी डॉ. नानक सिंह ने पोलो ग्राऊंड में सुरक्षा प्रबंधों का जाजया लिया व कहा कि पुलिस ने पटियाला ही नहीं बाकी जिलों में भी सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए हैं।
उधर, डीआईजी मनदीप सिंह सिद्धू ने कहा कि हिन्दूस्तान कानून का भगौड़ा गुरपतवंत पन्नू अमेरिका में बैठकर गिद्दड़ धमकियां देता है। उन्होंने कहा कि थोड़े समय में देखना गुरपतवंत पन्नू को पुलिस के कैंटर में बिठाकर पटियाला जेल भेजेंगे। उन्होंने कहा कि पुलिस ने सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए हैं व 26 जनवरी का समारोह पटियाला में ही नहीं, बल्कि जिलों में भी पूरी शांति व धूमधाम से करवाया जाएगा। Punjab News
Gold Price Today: सोना पहुंचा रिकॉर्ड ऊंचाई पर, इतना महंगा हो गया सोना!