Maharashtra: मृत जानवर को सड़क के बीच से उठाकर दफनाया

Gadchiroli News
Gadchiroli News: मृत जानवर को सड़क के बीच से उठाकर दफनाया

गढ़चिरौली (सच कहूँ न्यूज)। Gadchiroli News: महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में हुए ऑनलाइन गुरुकुल डेप्थ कैंपेन प्रोग्राम से लौटते वक्त नागपुर के रहने वाले डेरा सच्चा सौदा अनुयायी फौजी गुरदीप इन्सां ने पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा चलाए जा रहे 167 मानवता भलाई कार्यों में से एक ‘सेफ रोडस, सेफ लाइफ’ के तहत सड़क पर मृत पड़े कुत्ते को उठाकर सड़क किनारे दफनाया। गुरदीप इन्सां ने बताया कि जब वह वापस लौट रहा था तो उसने देखा कि एक कुत्ता सड़क के बीच मृत पड़ा है। उसने बताया कि सड़क से वाहन लगातार गुजर रहे थे। Maharashtra

उसने पूज्य गुरुजी के पावन वचनों की पालना करते हुए मृत जानवर को सड़क के बीच से हटाया और उसे सड़क किनारे एक साइड में दफना दिया। वर्णनीय है कि पूज्य गुरुजी ने 103वें मानवता भलाई कार्य के रूप में ‘सेफ रोडस, सेफ लाइफ’ मुहिम चलाई हुई है, जिसके तहत सड़क पर गिरे हुए पेड़ों और मरे हुए जानवरों को हटाना ताकि कोई दुर्घटना अथवा हादसा न हो। पूज्य गुरुजी की इस मुहिम से प्रेरित होकर डेरा अनुयायी मृत जानवरों को सड़क से हटाकर एक तरफ कर देते हैं तथा दफना देते हैं। Maharashtra

यह भी पढ़ें:– Tamatar ki Kheti: छोटे किसानों के लिए लाभकारी है टमाटर की खेती

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here