भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के जिला सचिव बनाए गए गुरदीप चौधरी

Kairana
Kairana: भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के जिला सचिव बनाए गए गुरदीप चौधरी

कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana: सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यों में सक्रिय रहने वाले कैराना के मोहल्ला आलकलां निवासी गुरदीप चौधरी को भारतीय किसान यूनियन का जिला सचिव नियुक्त किया गया है। वहीं, इनाम चौधरी उर्फ कालू को कैराना नगराध्यक्ष बनाया गया है। संगठन के जिलाध्यक्ष शान्ता प्रधान ने उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी है।

भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) ने अपनी जिला स्तरीय कार्यकारिणी का विस्तार किया है, जिसमें स्वर्गीय चौधरी सिताब सिंह के ज्येष्ठ पुत्र गुरदीप चौधरी को संगठन का शामली जिला सचिव बनाया गया है। गुरदीप चौधरी कैराना कस्बे के मोहल्ला आलकलां निकट केनरा बैंक के निवासी है। वह सामाजिक व राजनीतिक गतिविधियों में सक्रिय रहे है। संगठन के जिलाध्यक्ष शान्ता प्रधान ने उन्हें जिला सचिव का कार्यभार सौंपा है। Kairana

उन्होंने गुरदीप चौधरी से संगठन के क्रियाकलापों का प्रचार-प्रसार व मजबूती प्रदान करने की अपेक्षा की है। इसके अलावा, मोहल्ला आलकलां निकट जिला सहकारी बैंक निवासी इनाम चौधरी उर्फ कालू को संगठन का नगराध्यक्ष मनोनीत किया गया है। वहीं, गांव जहानपुरा निवासी इंतज़ार प्रधान को भाकियू का कैराना ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। Kairana

यह भी पढ़ें:– Private School News: शिक्षा विभाग ने गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों पर की तालाबंदी