ओढां, राजू। गांव किंगरे निवासी गुरदीप उर्फ गीट्टा 3 अवैध पिस्तौल व एक मैगजीन सहित पंजाब की सीआईए पुलिस के हत्थे चढ़ा है। गीट्टा पर आरोप है कि उसके गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई-गोल्डी बराड़ की गैंग से संबंध हैं। गीट्टा के खिलाफ पंजाब के लंबी थाना में 307 का मुकदमा दर्ज है। पुलिस ने उसे इसी मामले में काबू किया है। इस मुकदमे में गीट्टा के अलावा उसके 2 और साथी गगनदीप उर्फ गग्गी व गुरप्रीत उर्फ गोपी शामिल है। गीट्टा की गिरफ्तारी की सूचना के बाद ओढां पुलिस व खुफिया तंत्र विभाग ने आरोपियों की कुंडली खंगालनी शुरू कर दी है। आरोपी गीट्टा के खिलाफ हरियाणा व पंजाब में कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें ओढां थाना मेें भी कई मुकदमे शामिल हैं। सामने आया है कि पंजाब पुलिस की पूछताछ में गीट्टा ने बताया है कि वह उक्त हथियार गैंगस्टर गोल्डी बराड़ व मनप्रीत उर्फ मन्ना के कहने पर लेकर आया था।
3 पिस्तौल व एक मैगजीन बरामद, हरियाणा पुलिस खंगाल रही आरोपी की कुंडली
इससे पहले भी वह कई हथियार लाकर गैंगस्टरों को मुहैया करवा चुका है। पंजाब पुलिस ने गीट्टा की गिरफ्तारी के बाद उसका आपराधिक व राजस्व रिकॉर्ड खंगालना शुरू कर दिया है। गीट्टा के साथ-साथ उसके 2 और साथियों गगनदीप उर्फ गग्गी व गुरप्रीत उर्फ गोपी के खिलाफ भी हरियाणा व पंजाब में कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पंजाब पुलिस उक्त दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है। इस मामले की पंजाब के आईजी प्रदीप कुमार ने वहां पर प्रैस वार्ता में पुष्टि करते हुए कहा है कि गुरदीप उर्फ गीट्टा लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य है। उसके 2 और साथियों को गिरफ्तार करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
पंजाब पुलिस ने आरोपी गीट्टा को काबू किया है। इस मामले में जो भी कार्रवाई है वो पंजाब पुलिस कर रही है। आरोपी के खिलाफ ओढां थाना में 4 मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें वह जमानत पर चल रहा है।
— कर्ण सिंह, थाना प्रभारी (ओढां)।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।