Body Donation: गुरचरण सिंह इन्सां संसार से रुखसत होकर भी इन्सानियत के काम आए!

Sirsa News
Body Donation: गुरचरण सिंह इन्सां संसार से रुखसत होकर भी इन्सानियत के काम आए!

Body Donation:सरसा (सच कहूँ न्यूज)। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पवित्र शिक्षाओं पर चलते हुए डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत आंखे दान, शरीरदान, पौधारोपण सहित 167 मानवता भलाई के कार्य कर रही है। इसी कड़ी में बीते दिवस डेरा सच्चा सौदा के सेवादार रहमदिल इन्सां के भाई शाह सतनाम जी मार्ग स्थित रहमत कॉलोनी निवासी गुरचरण सिंह इन्सां सचखंड जा विराजे। उनके मरणोपरांत अमर सेवा मुहिम के तहत उनका शरीरदान किया गया। उनके मृत शरीर को मेडिकल शोध कार्यों के लिए सरस्वती मेडिकल कॉलेज उन्नाव उत्तर प्रदेश को दान किया गया। Sirsa News

देह दानियों की सूची में सुनहरे अक्षरों में नाम हुआ अंकित | Sirsa News

बता दें कि गुरचरण सिंह इन्सां लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे थे और बीते दिवस वह अपनी सांसारिक यात्रा पूरी करके कुल मालिक के चरणों में सचखंड जा विराजे। इससे पूर्व सचखंडवासी के आवास रहमत कॉलोनी गली नंबर 4 में अरदास का शब्द बोलकर मृत देह को फूलों से सजी एंबुलेंस में रखा गया। इसके पश्चात सचखंडवासी के आवास से लेकर शाह सतनाम-शाह मस्तान जी धाम व मानवता भलाई केंद्र डेरा सच्चा सौदा सरसा तक उनकी अंतिम विदाई यात्रा निकाली गई। इस दौरान साध-संगत, शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर संगठन के सदस्यों व परिजनों ने एंबुलेंस पर पुष्पवर्षा कर उन्हें श्रद्धांजलि दी तथा इस दौरान जब तक सूरज चांद रहेगा, शरीरदानी गुरचरण सिंह इन्सां तेरा नाम रहेगा, शरीरदानी गुरचरण सिंह इन्सां अमर रहे, अमर रहे के गगनभेदी नारों से आसमान गुंजायमान किया।

आश्रम के मुख्य द्वार से धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा का इलाही नारा बोलकर एंबुलेंस को मेडिकल कॉलेज के लिए रवाना किया गया। इस अवसर पर सचखंडवासी की धर्मपत्नी दर्शना इन्सां, पुत्र रमनप्रीत इन्सां आशू, अमनदीप इन्सां, बेटी जसप्रीत इन्सां, हरप्रीत इन्सां, दामाद हरदेव सिंह इन्सां, रोबिन इन्सां, जसमेर इन्सां, प्रेमी सेवक सुरेंद्र इन्सां, खुशविंद्र इन्सां, लवदीप इन्सां, गोल्डी इन्सां सहित काफी संख्या में साध-संगत मौजूद रही। बता दें कि गुरचरण इन्सां डेरा सच्चा सौदा के अथक सेवादार थे और सर्विस स्टेशन पर उनकी पक्की सेवा थी। Sirsa News

PM Internship Scheme 2024: इंटर्नशिप करने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी! इस पोर्टल पर पंजीकरण शुरू!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here