सरसा। आज सच्चे दाता रहबर पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के 32वें पावन महापरोपकार दिवस का (Gur gaddi Diwas) पावन भंडारा शाह सतनाम जी धाम में धूमधाम से मनाया जा रहा है। ये भंडारा कई मायनों में करोड़ों श्रद्धालुओं के लिए खास रहने वाला है। इस शुभ अवसर पर जहां सभी डेरा सच्चा सौदा के स्वर्णिम इतिहास से रूबरू होंगे। वहीं परम पिता शाह सतनाम जी महाराज के उस महापरोपकार के अविस्मरणीय पलों की झलक भी देख पाएंगे। इस शुभ अवसर पर बड़ी-बड़ी स्क्रीनों पर डॉक्यूमेंट्री के माध्यम से उन साक्षात् दृश्यों से भी रूबरू होंगे जब सतगुरु ने दो पातशाहियों में एक साथ बैठ मनमोहक अंदाज में असीम खुशियां मानवता को बख्शी। इस बीच बहन हनीप्रीत इन्सां ने ट्वीट कर समस्त साध-संगत को महापरोपकार दिवस की बधाई दी।
https://twitter.com/insan_honey/status/1573018485046751232
Mahaparopkar Diwas पर उमड़ी साध-संगत
- सरसा शहर से लेकर शाह सतनाम जी धाम तक साध-संगत का हुजुम
डेरा सच्चा सौदा की साध संगत आज पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां का 32वां पावन गुरगद्दी दिवस (Mahaparopkar Diwas) परमार्थी कार्य कर मनाएगी। डेरा सच्चा सौदा में साध-संगत का आना रात से ही शुरू हो गया और लगातार साध-संगत बड़ी तादाद में डेरा सच्चा सौदा में शिरकत कर रही है।
डेरा सच्चा सौदा प्रवक्ता बहन संदीप इन्सां ने बताया कि डेरा मैनेजमेंट की तरफ से साध संगत की सुख सुविधा के लिए जिम्मेदारों की टीम में तैनात कर दी गई है जिसके लिए सारी तैयारियां मुकम्मल कर ली गई हैं। बड़ी तादाद में सेवादार डेरा सच्चा सौदा में सेवा कर रहे हैं ताकि साध संगत को कोई किसी प्रकार की दिक्कत ना आए
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।