न्यूजीलैंड में 10 दिन के अंदर बदल जायेगा बंदूक कानून

Gun law will change within 10 days in New Zealand

क्राइस्टचर्च आतंकवादी हमलों की जांच की जायेगी: पीएम

वेलिंगटन (शिन्हुआ)। न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च की दो मस्जिदों में शुक्रवार को हुयी अंधाधुंध गोलीबारी और इसमें 50 से अधिक लोगों की मौत तथा इतने लोगों के घायल होने के बाद सरकार ने सोमवार को बड़ा कदम उठाते हुए बंदूक कानून को बदलने का निर्णय लिया और कहा कि 10 दिन के इस कानून को बदल दिया जायेगा। प्रधानमंत्री जेसिंडा आर्डर्न ने यहां कहा कि मंत्रिमंडल ने 10 दिन के अंदर बंदूक कानून में बदलाव करने का निर्णय लिया है। सुश्री आर्डर्न ने हालांकि इस कानून में बदलाव के संबंध में कुछ भी विस्तार से बताने से इंकार कर दिया। प्रधानमंत्री ने कहा कि क्राइस्टचर्च आतंकवादी हमलों की जांच की जायेगी।

indi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।