करोड़ों रूपये के धान घोटाला मामले में वांछित भगोड़ा गुलशन जैन गिरफ़्तार

Jalandhar News
Jalandhar News: जालंधर में स्नैचिंग में शामिल तीन लोग गिरफ्तार

पंजाब विजीलेंस ब्यूरो ने की बड़ी कार्रवाई

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। Paddy Scam Case: पंजाब विजीलेंस ब्यूरो (वीबी) ने अमृतसर जिले में हुए करोड़ों के धान घोटाले में वांछित भगोड़े (पी.ओ.) गुलशन जैन को गिरफ़्तार करके अहम सफलता हासिल की है। गुलशन जैन को अदालत ने साल 2019 में भगौड़ा करार दिया था। विजीलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने शुक्रवार को यहां बताया कि अमृतसर जिले के जंडियाला के निवासी गुलशन जैन को 5 अप्रैल 2018 को भ्रष्टाचार रोकथाम एक्ट के तहत दर्ज एक मामले में गिरफ्तार किया गया है। Chandigarh News

उन्होंने बताया कि वीरू मल्ल मुल्क राज राइस मिल के डायरैक्टरों/ मालिकों, जो गुलशन जैन के परिवारिक सदस्य हैं, सहित 10 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। इसके इलावा राज्य सरकार की खरीद एजेंसियों द्वारा मिल को अलाट किए गए लगभग 33. 6 करोड़ रुपए की कीमत के धान की हेराफेरी और गबन में कथित शमूलियत के लिए पंजाब के खाद्य, सिविल सप्लाई और उपभोक्ता मामले विभाग के अधिकारियों पर भी केस दर्ज किया गया था।

प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी डीएफएसओ रमिन्दर सिंह बाठ, ए. एफ. एस. ओ. विपन शर्मा, इंस्पेक्टर गुरजिन्दर कुमार, स्टैटिस्टिक टैक्निकल असिस्टेंट (एसटीए) परमिन्दर सिंह भाटिया और डीएफएससी अमृतपाल सिंह को पहले ही गिरफ़्तार करके उनके विरुद्ध सम्बन्धित अदालत में चालान भी पेश किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि मिल के डायरैक्टरों/मालिकों ने जंडियाला गुरू स्थित पंजाब नेशनल बैंक के साथ भी कथित तौर पर 200 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी की थी। इस मामले की जांच 24 अप्रैल 2018 को पंजाब विजीलैंस ब्यूरो को सौंपी गई थी। मौजूदा समय विजीलैंस ब्यूरो की विशेष जांच टीम (एस. आई. टी.) मोहाली में आर्थिक अपराध विंग (ई. ओ. डब्ल्यू.) के अतिरिक्त इंस्पेक्टर जनरल (ए. आई. जी.) की निगरानी अधीन आगे जांच जारी है। Chandigarh News

यह भी पढ़ें:– बंदरों के आतंक से लोग भयभीत