Tobacco Free Zone: गुलमर्ग का स्की रिसॉर्ट तंबाकू मुक्त क्षेत्र घोषित

Srinagar
Srinagar: गुलमर्ग का स्की रिसॉर्ट तंबाकू मुक्त क्षेत्र घोषित

श्रीनगर (एजेंसी)। Gulmarg Ski Resort: ‘खेलो इंडिया’ शीतकालीन खेलों के मद्देनजर उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले में गुलमर्ग के स्की रिसॉर्ट और तंगमर्ग के पर्यटन स्थल को “तंबाकू मुक्त क्षेत्र और धुआं मुक्त पर्यटक क्षेत्र” घोषित किया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। बारामूला के उपायुक्त ने इस संबंध में एक आदेश जारी किया है जिसमें कहा गया है कि सार्वजनिक स्वास्थ्य के हित में/गुलमर्ग 2025 में खेलो इंडिया और आयोजन के दौरान पूरे गुलमर्ग और तंगमर्ग को साफ रखने की दृष्टि से पूरे गुलमर्ग और तंगमर्ग क्षेत्र को तंबाकू मुक्त क्षेत्र/धूम्रपान मुक्त पर्यटक क्षेत्र” घोषित किया जाता है। Srinagar

आदेश में कहा गया है कि पूरे गुलमर्ग और तंगमर्ग इलाकों में धूम्रपान और तंबाकू थूकना प्रतिबंधित है और दंडनीय अपराध है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, बारामूला के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गुलमर्ग विकास प्राधिकरण (जीडीए), उप मंडल मजिस्ट्रेट गुलमर्ग और मुख्य चिकित्सा अधिकारी के साथ-साथ स्थानीय प्रशासन को सख्ती से कार्यान्वयन सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया गया है। खेलो इंडिया विंटर गेम्स (केआईडब्ल्यूजी) 23 जनवरी से 25 फरवरी, 2025 तक गुलमर्ग के प्रसिद्ध स्की रिसॉर्ट में होने वाले हैं। Srinagar

यह भी पढ़ें:– Delhi Railway Station Stampede: भगदड़ के कारण लोगों की मौत पर विज ने जताया दुख, बोले बख्शे नहीं जाएंगे दोषी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here